1. डेलॉयट इंडिया (Deloitte India) को अपना सलाहकार (Advisor) किस राज्य (State) ने नियुक्त (Appointed) किया है?
उत्तर- उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government) द्वारा डेलॉयट इंडिया (Deloitte India) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये है, इसे राज्य (State) की सलाहकार (Advisor) के रूप में नियुक्त (Appointed) करके राज्य (State) की अर्थव्यवस्था (Economy) को 1 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर बढ़ाने के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए किया गया है | यह निर्णय एक उच्चधिकार प्राप्त समिति की सिफारिश पर आधारित है | डेलॉयट इंडिया (Deloitte India) द्वारा Sector-Wise अध्यन करने के बाद भविष्य की कार्य योजना पेश करेगा |
2. भारत (India) के 14 वे उपराष्ट्रपति (Vice President) के रूप में किसे चुना गया है?
उत्तर- जगदीप धनखड (Jagdeep Dhankhar) को भारत के 14 वे उपराष्ट्रपति (Vice President) के रूप में चुना गया है, जो अब एम वेंकैया नायडू (M. Venkaiah Naidu) के पद (Post) पर बैठेंगे | जगदीप धनखड (Jagdeep Dhankhar) ने विपक्षी उमीदवार (Opposition Candidate) मार्गरेट अल्वा (Margaret Alva) को हराकर भारत (India) के उपराष्ट्रपति (Vice President) चुनाव 2022 जीता है | जगदीप धनखड (Jagdeep Dhankhar) जुलाई 2019 में पश्चिम बंगाल (West Bengal) के राजयपाल (Governor) के पद (Post) पर बैठे थे |
3. हाल ही में ख़बरों में रहा प्रसिद्ध डोनी पोलो एयरपोर्ट (Donyi Polo Airport) किस राज्य (State) में स्थित है?
उत्तर- अरुणाचल प्रदेश सरकार (Government of Arunachal pradesh) द्वारा अपने तीसरे हवाई अड्डे (Third Airport) को डोनी पोली एयरपोर्ट (Donyi Polo Airport) नाम दिया गया है, यह ईटानगर (Itanagar) में बनाया जा रहा है | यह राजधानी शहर का एकमात्र अड्डा है और पासीघाट और तेजू हवाई अड्डे के बाद राज्य में तीसरा है | राज्य की भाषा के अनुसार डोनी का अर्थ सूर्य होता है और पोलो का अर्थ चंद्रमा होता है |
4. सभी आधिकारिक पुरस्कारों (Official Award) की सिफारिश (Recommendation) और नामांकन (Enrollment) के लिए सामान्य पोर्टल का नाम क्या है?
उत्तर- भारत सरकार (India Government) के सभी मंत्रालयों/एजेंसियों/विभागों के सभी पुरस्कारों को एक डिजिटल प्लेटफार्म (Digital Platform) के तहत लाने के लिए भारत सरकार (India Government) ने एक सामान्य राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल (National Awards Portal) को विकसित किया है | इस पोर्टल (Portal) को बनाने का उद्देश्य भारत के नागरिकों को भारत सरकार द्वारा स्थापित विभिन्न पुरस्कारों के लिए व्यक्तियों या संगठनो को नामांकित करने की सुविधा देते है |
5. निति आयोग (NITI Aayog) की गवर्निंग कॉउंसिल की बैठक (Governing Council Meeting) की अध्यक्षता (Presiding) किसके द्वारा की जाती है?
उत्तर- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नई दिल्ली (New Delhi) में निति आयोग (NITI Aayog) की 7 वी गवर्निंग कॉउन्सिल की बैठक (Governing Council Meeting) की अध्यक्षता (Presiding) की | प्रधानमंत्री को इस थिक टैंक के पद का अध्यक्ष चुना है | इस बैठक को आयोजित करने का उद्देश्य केंद्र राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के बीच सहयोग की दिशा में तालमेल बनाना है