1. PM मोदी मालदीव के राष्ट्रपति (President of Maldives) इब्राहिम मोहम्मद सोलिह (Ibrahim Mohamed Solih) से कहा मिले और उन्होंने क्या किया?
उत्तर- PM मोदी मालदीव के राष्ट्रपति (President of Maldives) इब्राहिम मोहम्मद सोलिह (Ibrahim Mohamed Solih) से नई दिल्ली (New Delhi) में मिले और दोनों देशो ने व्यापक आधार वाले संबंधो के लिए 6 समझोतो पर हस्ताक्षर किये |
2. भारतीय राष्ट्रीय ध्वज (Indian National Flag) के डिज़ाइनर पिंगली वेंकैया (Pingali Venkayaa) की जयंती कब मनाई गयी?
उत्तर- भारतीय राष्ट्रीय ध्वज (Indian National Flag) के डिज़ाइनर पिंगली वेंकैया (Pingali Venkayaa) की जयंती 2 अगस्त को मनाई गयी |
3. लोकसभा ने वन्य जीवन (संरक्षण) संशोधन विधेयक 2021 (Wildlife (Protection) Amendment Bill 2021) किस अधिनियम (Act) के तहत पारित किया है?
उत्तर- वन्य जीवन (संरक्षण) अधिनियम 1972 (Wildlife (Protection) Act 1972) के तहत संरक्षित प्रजातियों (Protected Species) की संख्या को बढ़ाने के लिए लोकसभा ने वन्य जीवन (संरक्षण) संशोधन विधेयक 2021 (Wildlife (Protection) Amendment Bill 2021) पारित किया |
4. टाटा समूह (Tata Group) के अंतर्गत वाली एयर इंडिया (Air India) के पायलट (Pilot) की सेवानिवृति (Retirement) की आयु 58 वर्ष से बढ़ाकर कितनी कर दी गयी?
उत्तर- टाटा समूह (Tata Group) के अंतर्गत वाली एयर इंडिया (Air India) के पायलट (Pilot) की सेवानिवृति (Retirement) की आयु 58 वर्ष से बढ़ाकर 65 वर्ष कर दी गयी है |
5. RBI का समग्र वित्तीय समावेशन सूचकांक (Financial Inclusion Index) मार्च (March) में बढ़कर कितना हो गया?
उत्तर- RBI का समग्र वित्तीय समावेशन सूचकांक (Financial Inclusion Index) मार्च (March) में बढ़कर 56.4 हो गया |