1. वैज्ञानिकों के अनुसार हमारे ब्रह्मांड में पृथ्वी के अलावा कितने ऐसे ग्रह है, जहाँ जीवन की संभावना है?
उत्तर- वैज्ञानिकों के अनुसार हमारे ब्रह्मांड (Universe) में पृथ्वी (Earth) के अलावा 24 ऐसे ग्रह (Planet) है, जहाँ जीवन की संभावना है | वैज्ञानिकों के अनुसार इनमे 1 ऐसा ग्रह भी है, जहाँ मानव जीवन की सम्भावना पृथ्वी से बेहतर है | इस ग्रह का नाम सुपर-हैबिटेबल प्लेनेट (Super-Habitable Planet) कहाँ जाता है |
2. उत्तर प्रदेश के मदरसों के आठवीं कक्षा तक के बच्चों की छात्रवृति पर क्या फैसला लिया गया है और यह फैसला कब से लागु होंगा |
उत्तर- उत्तर प्रदेश (UP) के मदरसों के आठवीं कक्षा तक के बच्चों की छात्रवृति (Scholarship) पर रोक लगाने का फैसला लिया गया है और यह फैसला सत्र 2022-23 से लागु होंगा |
3. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कल 28 नवंबर को कहाँ और कितने करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात दी?
उत्तर- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कल 28 नवंबर को आगरा में 487.67 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात दी, इसमें वह 88 परियोजनाओं का लोकापर्ण व शिलान्यास करेंगे |
4. किस केंद्र शासित प्रदेश ने डाटा हैकिंग को रोकने के लिए डाटा एक्सचेंज हाईवे बनाने का फैसला लिया है?
उत्तर- जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश (Jammu and Kashmir Union Territory) ने डाटा हैकिंग (Data Hacking) को रोकने के लिए डाटा एक्सचेंज हाईवे (Data Exchange Highway) बनाने का फैसला लिया है | प्रदेश सरकार ने साइबर सुरक्षा नीति बनाने के साथ यह सुनिश्चित किया है, कि कोई भी डाटा हैक न कर पाएं | इससे डाटा एकदम सुरक्षित रहेंगा |
5. 29 नवंबर को कौनसा दिवस मनाया जाता है?
उत्तर- 29 नवंबर को फिलिस्तीनी लोगों के साथ एकजुटता का अंतराष्ट्रीय दिवस (International Day of Solidarity With The Palestinian People) मनाया जाता है |