करंट अफेयर्स (Current Affairs) 28 जुलाई 2022-

1. कैबिनेट (Cabinet) द्वारा BSNL (Bharat Sanchar Nigam Limited) के लिए कितने रुपये के पुनरुद्वार पैकेज (Revival Package) को मंजूरी दी गयी है?

उत्तर- कैबिनेट (Cabinet) द्वारा BSNL-भारत संचार निगम लिमिटेड (Bharat Sanchar Nigam Limited) के लिए 1.64 लाख करोड़ रुपये के पुनरुद्वार पैकेज (Revival Package) को मंजूरी दी गयी है | BBNL– भारत ब्रॉडबैंड निगम लिमिटेड (Bharat Broadband Network Limited) और BSNL भारत संचार निगम लिमिटेड (Bharat Sanchar Nigam Limited) को विलय किया जायेंगा | 

2. पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी कौन-सी है?

उत्तर- BPRL-Bharat Petro Resources Limited पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है | 

3. लोकसभा में कौन-सा विधेयक पारित किया गया है?

उत्तर- लोकसभा में राष्ट्रीय डोपिंग रोधी विधेयक 2021 पारित किया गया | 

4. इंग्लैंड (England)के लीसेस्टर क्रिकेट ग्राउंड (Leicester Cricket Ground) का नाम किस भारतीय के नाम पर पड़ा है?

उत्तर- इंग्लैंड (England) के लीसेस्टर क्रिकेट ग्राउंड (Leicester Cricket Ground) का नाम भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) के नाम पर रखा गया है | 

5. यूक्रेन के राष्ट्रपति (President of  Ukraine) वोलोडिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) को जल्दी ही कौन-सा अवार्ड प्रदान किया गया है?

उत्तर-यूक्रेन के राष्ट्रपति (President of  Ukraine) वोलोडिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) को सर विंस्टन चर्चिल लीडरशिप अवार्ड (Sir Winston Churchill Leadership Award) से अभी जल्दी में सम्मानित किया गया है | 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *