करंट अफेयर्स (Current Affairs) 27 नवंबर 2022-

1. संविधान दिवस के मौके पर सुप्रीम कोर्ट के सभागार में आयोजित समारोह में किसने किस आयोग के गठन की सिफारिश की है?

उत्तर- संविधान दिवस के मौके पर सुप्रीम कोर्ट के सभागार में आयोजित समारोह में भारत के अटॉर्नी जनरल आर वेंकटरमणी ने क़ानूनी सुधार के लिए एक स्थायी विधि आयोग के गठन की सिफारिश की है | 

2. भारतीय सिनेमा जगत के बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता विक्रम गोखले का निधन कब हुआ और उनकी सबसे पहली फिल्म कौन-सी थी?

उत्तर- भारतीय सिनेमा जगत के बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता विक्रम गोखले का निधन कल 26 अक्टूबर को 75 वर्ष की आयु में हुआ और उनकी सबसे पहली फिल्म ‘परवाना’ 1970 में रिलीज़ हुई थी | 

3. Best Actor का Award अभी जल्दी में किसे मिला है?

उत्तर- Best Actor का Award अभी जल्दी में पाकिस्तानी अभिनेता फ़िरोज़ खान को मिला है | उन्होंने अपनी Social Media पर Post साझा करके अपने Fans को शुक्रिया अदा किया है | 

4. FIFA World Cup के सातवे दिन ग्रुप-सी में किस-किस Team के बीच Match हो रहा है?

उत्तर- FIFA World Cup के सातवे दिन ग्रुप-सी में Poland vs Saudi Arabia Team के बीच Match हो रहा है | 

5. 27 नवंबर को कौनसा दिवस मनाया जाता है?

उत्तर- 27 नवंबर को भारतीय अंग दान दिवस (Indian Organ Donation Day) मनाया जाता है | 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *