1. गुजरात में आयोजित होने वाले 36वे राष्ट्रीय खेल समारोह (36th National Sports Festival) के प्रतीक चिह्न (Logo) में कौन-सा जानवर अंकित है?
उत्तर- गुजरात (Gujrat) में आयोजित होने वाले 36वे राष्ट्रीय खेल समारोह (36th National Sports Festival) के प्रतीक चिह्न (Logo) मेंसिंह (Lion) अंकित है | गुजरात (Gujrat) में इस खेल का शुभारंभ 27 सितम्बर 2022 से 10 अक्टूबर 2022 तक किया जाना है |
2. भारत के किस अर्थशास्त्री (Economist) को विश्व बैंक (World Bank) का मुख्य अर्थशास्त्री (Chief Economist) नियुक्त किया गया है?
उत्तर- विश्व बैंक (World Bank) द्वारा इन्दरमीत गिल (Indermit Gill) को विश्व बैंक (World Bank) का मुख्य अर्थशास्त्री (Chief Economist) नियुक्त किया गया है, इससे पहले कौशिक बसु (Kaushik Basu) भारत के पहले व्यक्ति थे, जिन्हे विश्व बैंक (World Bank) ने मुख्य अर्थशास्त्री (Chief Economist) नियुक्त किया था और अबइन्दरमीत गिल (Indermit Gill) को विश्व बैंक (World Bank) द्वारा भारत के दूसरे मुख्य अर्थशास्त्री के रूप में चुना गया है |
3. भारत देश के किस राज्य ने सभी महिला संचालित सहकारी बैंक (Women Operated Cooperative Bank) को स्थापित करने के लिए तेलंगाना (Telangana) के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर (Signature) किया?
उत्तर- राजस्थान ने तेलंगाना सरकार के स्त्री निधि क्रेडिट सहकारी संघ (Stree Nidhi Credit Cooperative Federation) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर (Signature) किया है | इसका उद्देश्य तेलंगाना के स्त्री निधि मॉडल (Women Fund Model) पर राजस्थान की महिलाओं द्वारा पहला महिला संचालित सहकारी बैंक (Women Operated Cooperative Bank) को स्थापित करना है |
4. United Nations Relief and Works Agency for Palestine Refugees In The Near East (UNRWA) का मुख्यालय कहाँ पर स्थित है?
उत्तर- United Nations Relief and Works Agency for Palestine Refugees In The Near East (UNRWA) का मुख्यालय अम्मान, जॉर्डन और गाजा, फिलीस्तीनी ऑथोरिटी में स्थित है | इसकी स्थापना 1949 में की गयी थी | भारत द्वारा अभी जल्दी ही संयुक्त राष्ट्र एजेंसी (United Nations Agency) को 2.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर (2.5 Million US Dollars) का सहयोग दिया था यह एजेंसी फिलीस्तीनी शरणार्थियो के राहत और मानव विकास का समर्थन करती है |
5. पल्लिकरर्नइ मार्श रिज़र्व फारेस्ट (Pallikaranai Marsh Reserve Forest) और पिचवरम मैंग्रोव (Pichavaram Mangrove) जिन्हे रामसर साइट (Ramsar Site) भी कहाँ जाता है | भारत के किस राज्य में स्थित है?
उत्तर- पल्लिकरर्नइ मार्श रिज़र्व फारेस्ट (Pallikaranai Marsh Reserve Forest) और पिचवरम मैंग्रोव (Pichavaram Mangrove) जिन्हे रामसर साइट (Ramsar Site) भी कहाँ जाता है | भारत के तमिलनाडु राज्य में स्थित है |