1. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) ने कब प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) करके केंद्र सरकार (Central Government) से कौनसा एक अहम फैसला लेने की अपील की है?
उत्तर- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) ने कल 26 अक्टूबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) करके केंद्र सरकार (Central Government) से नोट पर गांधीजी की फोटो के साथ लक्ष्मी-गणेश की फोटो लगाने का एक अहम फैसला लेने की अपील की है |
2. किस राज्य (State) को 100% हर घर जल राज्य घोषित किया गया है?
उत्तर- गुजरात राज्य (Gujrat State) को 100% हर घर जल राज्य घोषित किया गया है |
3. आठवा अजूबा कहाँ और क्या बन रहा है?
उत्तर- आठवा अजूबा सऊदी अरब (Saudi Arab) के रेगिस्तान में 170 किलोमीटर लंबा और 200 मीटर चौड़ा भविष्य का शहर बन रहा है |
4. प्रसिद्ध गायिका VBU में संगीत भवन की पूर्व प्राचार्य स्वास्तिका मुखोपाध्याय का निधन कब और कहाँ हुआँ?
उत्तर- प्रसिद्ध गायिका VBU में संगीत भवन की पूर्व प्राचार्य स्वास्तिका मुखोपाध्याय का निधन कल 27 अक्टूबर को कोलकाता में कहाँ हुआँ |
5. 27 अक्टूबर को कौनसा दिवस मनाया जाता है?
उत्तर- 27 अक्टूबर को विश्व श्रव्य-दृश्य विरासत दिवस (World Audiovisual Heritage Day) मनाया जाता है |