1. कांग्रेस पार्टी (Congress Party) के राजस्थान के मुख्यमंत्री (Chief Minister of Rajasthan) चुनने के ऊपर क्या घमासान हो रहा है?
उत्तर- कांग्रेस पार्टी (Congress Party) के राजस्थान के मुख्यमंत्री (Chief Minister of Rajasthan) किसे चुना जाये, इसके ऊपर घमासान जारी है | पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot) थे और अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के समर्थक ने दुबारा से अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) को ही मुख्यमंत्री (Chief Minister) बनाने का प्रस्ताव रखा है | गहलोत गुट के विधायकों (MLA) ने अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) को मुख्यमंत्री (Chief Minister) न बनाने पर सरकार (Government) को गिराने की धमकी भी दी है |
2. किसान मजदुर संघर्ष कमेटी द्वारा पंजाब (Punjab) में कब और किस बात पर आंदोलन (Agitation) शुरू किया जा रहा है?
उत्तर- किसान मजदुर संघर्ष कमेटी द्वारा पंजाब (Punjab) में 3 अक्टूबर को आंदोलन (Agitation) किया जायेंगा, जिसमे किसानो द्वारा ट्रैन को रोका जायेंगा और कई स्थानों पर चक्का जाम लगाया जायेंगा |किसानो का कहना है, कि केंद्र सरकार (Central Government) द्वारा बिजली वितरण (Power Distribution) का कार्य निजी घरानो (Private Households) को दिया जा रहा है, और बढ़ती महंगाई आदि मुद्दे पर यह आंदोलन (Agitation) शुरू किया जा रहा है |
3. केंद्र सरकार(Central Government) द्वारा राष्ट्रपति के प्रेस सचिव (Press Secretary to The President) का कार्यकाल (Tenure) कितने वर्ष बढ़ाया गया है?
उत्तर- केंद्र सरकार (Central Government) द्वारा राष्ट्रपति के प्रेस सचिव (Press Secretary to The President) का कार्यकाल (Tenure) 2 वर्ष के लिए बढ़ा दिया गया है |
4. केरल राज्य (Kerala State) के पूर्व मंत्री (Former Minister) और कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता (Senior Leader of Congress Party) आर्यदान मोहम्मद (Aryadan Muhammed) का कब और कितनी वर्ष की उम्र में निधन हो गया?
उत्तर- केरल राज्य (Kerala State) के पूर्व मंत्री (Former Minister) और कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता (Senior Leader of Congress Party) आर्यदान मोहम्मद (Aryadan Muhammed) का कल 25 सितम्बर को 87 वर्ष की उम्र में निधन हो गया |
5. विश्व मूक बधिर दिवस (World Deaf Day) प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?
उत्तर- विश्व मूक बधिर दिवस (World Deaf Day) प्रतिवर्ष आज 26 सितम्बर को मनाया जाता है |