करंट अफेयर्स 24-25 जुलाई 2022-

1. ओलंपिक चैंपियन (Olympic Champion)नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने वर्ष 2022 में विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप (World Athletics Championships)में कौन-सा पदक जीता है? 

उत्तर– ओलंपिक चैंपियन (Olympic Champion) नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) द्वारा इतिहास रचा गया है, वह विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप (World Athletics Championships) में सिल्वर पदक (Silver Medal) पाने वाले दूसरे भारतीय बन गए है | वह पहले पुरुष ट्रैक और एथलीट भी है और लॉन्ग जम्पर (Long Jumper) अंजू बॉबी जॉर्ज (Anju Bobby Jorg) इस पद को पाने वाली पहली भारतीय महिला थी | नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने फाइनल में 88.13 मीटर थ्रो (Throw) के साथ रजत पदक जीता, ग्रेनाडा (Granada) के गत चैंपियन एडरसन पीटर्स (Ederson Peters) ने अपने 90.54 मीटर के थ्रो (Throw) के साथ स्वर्ण पदक (Golden Medal) को हासिल किया 

2. WHO ने जल्दी ही किस बीमारी को अंतराष्टीय चिंता का सार्वजानिक स्वास्थ्य आपातकाल (Public Health Emergency of International Concern, PHEIC) घोषित किया है? 

उत्तर- विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization, WHO) ने मंकीपॉक्स (Monkeypox) नामक बीमारी को अंतराष्टीय चिंता का सार्वजानिक स्वास्थ्य आपातकाल (Public Health Emergency of International Concern, PHEIC) घोषित किया है | यह अभी महामारी से एक कदम पीछे है | 

3. किस भारतीय राज्य पुलिस ने जल्दी ही E-FIR प्रणाली की शुरुवाती की है?

उत्तर- हमारे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) द्वारा गुजरात (Gujrat) की गांधीनगर (Gandhinagar) में पुलिस की E-FIR प्रणाली की शुरुवात की गयी है | इस प्रणाली से किसी भी पीड़ित को FIR लिखवाने के लिए पुलिस स्टेशन (Police Station) जाने की जरूरत नहीं है वह पीड़ित Online भी आसानी से शिकायत दर्ज कर सकता है | इससे गुजरात (Gujrat) में पुलिस की सभी महत्वपूर्ण सेवाएं आपको ऑनलाइन (Online) मिल जायेंगी, और Online शिकायत दर्ज करने के 48 घंटे के अंदर पुलिस द्वारा आपसे संपर्क करा जायेंगा | 

4. 68 वे राष्टीय फिल्म पुरस्कार (National Film Award) में सर्वश्रेष्ठ घोषित की गयी फिल्म ‘सोरारई पोटु’ (Soorarai Pottru) किस भाषा (Language)में थी | 

उत्तर- इस वर्ष सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार तमिल भाषा की फिल्म सोरारई पोटु (Soorarai Pottru) को दिया गया है | 68 वे राष्टीय फिल्म पुरस्कार (National Film Award) के विजेताओं (Winner) की घोषणा नई दिल्ली (New Delhi) में की गयी है यह पुरस्कार (Award) भारत सरकार फिल्म समारोह निदेशालय (Government Of India Directorate of Film Festivals) द्वारा दिए जाते है | 

5. बुरहानपुर किस राज्य का जिला है, जिसे देश का पहला जिला ‘हर घर जल’ घोषित किया है | 

उत्तर- बुरहानपुर मध्य प्रदेश (Madhya Predesh) राज्य का पहला जिला है, जो पुरे देश का पहला ‘हर घर जल’ जिला घोषत किया गया है | 2019 में जल जीवन मिशन की शुरुवात के बाद जल समितियों, पंचायत प्रतिनिधि और बुरहानपुर के जिला अधिकारियों ने 34 महीने के अंदर अपने सभी ग्रामीण घरों में कार्यत्मक नल जल कनेक्शन प्राप्त करने का प्रयास किया है | 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *