1. ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री (Britain’s New Prime Minister) के रूप में किसे चुना गया है?
उत्तर- ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री (Britain’s New Prime Minister) के रूप में पहले भारतवंशी ऋषि सुनक (42 वर्ष) को चुना गया है |
2. व्हाइट हाउस (White House) में किस-किसने दिवाली का जश्न मनाया और किसके साथ मनाया?
उत्तर- व्हाइट हाउस (White House) में दिवाली (Diwali) का जश्न अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन (US President Joe Biden) और US की प्रथम महिला जिल बाइडन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने भारतीय अमेरिकन्स के साथ मिलकर दीपक जलाये और सबको दिवाली की शुभकामनाये दी |
3. अमेरिका (America) द्वारा नई दिल्ली (New Delhi) स्थित दूतावास (Embassy) में किसे नियुक्त (Appointed) किया गया है और उन्हें किस रूप में नियुक्त (Appointed) किया है?
उत्तर- अमेरिका (America) द्वारा नई दिल्ली (New Delhi) स्थित दूतावास (Embassy) में राजदूत एलिजाबेथ जोन्स (Ambassador Elizabeth Jones) को नियुक्त (Appointed) किया गया है और उन्हें अंतरिम प्रभारी (Interim Charge) के रूप में नियुक्त (Appointed) किया है |
4. वर्ष 2022 का आखरी आंशिक सूर्य ग्रहण कब लगेगा?
उत्तर- वर्ष 2022 का आखरी आंशिक सूर्य ग्रहण आज 25 अक्टूबर को लगेगा, इसकी अवधि तक़रीबन 90 मिनट से 120 मिनट तक की होंगी |
5. 25 अक्टूबर को प्रतिवर्ष कौन-सा दिवस मनाया जाता है?
उत्तर- 25 अक्टूबर को प्रतिवर्ष National I Care About You Day दिवस मनाया जाता है |