1. रुसी राजदूत डेनिस अलीपोव (Russian Ambassador Denis Alipov) ने शुक्रवार को क्या कहा और किसकी आपूर्ति बंद करने की कहीं?
उत्तर- रुसी राजदूत डेनिस अलीपोव (Russian Ambassador Denis Alipov) ने शुक्रवार को कहाँ की अगर G-7 देशो के द्वारा प्राइस कैप (तेल के कीमत की सीमा) को अगर लागु किया जाता है, तो वह वैश्विक बाजार (Global Market) में तेल की आपूर्ति बंद कर देंगा |
2. आपदा प्रबंधन प्रधिकरण (Disaster Management Authority) द्वारा किस शहर के निजी संस्थानों (Private Institutions) और कॉर्पोरेट (Corporate) के कर्मचारो (Employees) को Work From Home करने की अपील की है?
उत्तर- आपदा प्रबंधन प्रधिकरण (Disaster Management Authority) ने भारी वर्षा के कारण शुक्रवार को गुरुग्राम (Gurugram) के निजी संस्थानों (Private Institutions) और कॉर्पोरेट (Corporate) के कर्मचारो (Employees) को Work From Home करने की अपील की है |
3. वुल्फ हॉल (Wolf Hall) किताब की लेखिका (Writer) हिलेरी मेंटल (Hilary Mantel) का कब निधन हुआ?
उत्तर- वुल्फ हॉल (Wolf Hall) किताब की लेखिका (Writer) हिलेरी मेंटल (Hilary Mantel) का निधन 22 सितम्बर को मात्र 70 वर्ष की आयु में हो गया है |
4. राष्ट्रीय विराम चिह्न दिवस (National Punctuation Day) प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?
उत्तर- राष्ट्रीय विराम चिह्न दिवस (National Punctuation Day) प्रतिवर्ष आज 24 सितम्बर को मनाया जाता है |
5. विश्व बॉलीवुड दिवस (World Bollywood Day) प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?
उत्तर- विश्व बॉलीवुड दिवस (World Bollywood Day) प्रतिवर्ष आज 24 सितम्बर को मनाया जाता है |