करंट अफेयर्स (current affairs) 23 जुलाई 2022

1. प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojna) के लाभार्थी कौन-कौन है?

उत्तर- इस योजना के लाभार्थी वरिष्ठ नागरिक (Senior Citizen) है | प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (Pradhan Mantri vaya Vandana Yojna) की शुरुवात 21 जुलाई 2017 को की गयी थी, इस योजना ने अभी अपने 5 वर्ष पुरे किये है | इस योजना का लाभ 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोग एकमुश्त निवेश करके मासिक या वार्षिक पेंशन प्राप्त कर सकते है | इस योजना को 31 मार्च 2023 तक बढ़ा दिया गया है |

2. हमारे भारत देश में राष्टीय ध्वज दिवस (National Flag Day) किस दिन मनाया जाता है?

उत्तर- भारत में प्रतिवर्ष 22 जुलाई को राष्टीय ध्वज दिवस (National Flag Day) मनाया जाता है, भारत की सविधान सभा ने 1947 में इसी दिन हमारे राष्टीय ध्वज को अपनाया था |

3. इसरो (ISRO) के मानव अंतरिक्ष उड़ान एक्सपो (Human Space Flight Expo) का स्थान कौन-सा है?

उत्तर- इसरो (ISRO) द्वारा बैंगलोर में तीन दिवस का मानव अंतरिक्ष उड़ान एक्सपो (Human Space Flight Expo) आयोजित किया जा रहा है, इसमें मॉडल प्लेन मेकिंग वर्कशॉप (Model Plane Making Workshop) से लेकर उपग्रह के इंटरेक्टिव मॉडल (Interactive Model of Satellite) और भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम के इतिहास के बारे में एक फिल्म बनाई है | यह फिल्म जवाहरलाल नेहरू प्लैनेटेरियम बैंगलोर (Jawaharlal Nehru Planetarium Bangalore) में आयोजित की जा रहीं है |

4. एशियाई विकास बैंक (Asian Development Bank) के अनुसार भारत के विकास का अनुमान कितना है?

उत्तर- एशियाई विकास बैंक (Asian Development Bank) ने अपने भारत 2022-23 के आर्थिक विकास के अनुमान के अनुसार अप्रैल में 7.5% से घटाकर 7.2% कर दी गयी | एशियाई विकास बैंक (Asian Development Bank) ने अपने 2023-24 के जीडीपी (GDP) विकास के अनुमान को पहले 8% बताया था, जिसे बाद में घटाकर 7.8% कर दिया | एशियाई विकास बैंक (Asian Development Bank) ने 2023 के वित्त वर्ष (Financial Year) भारत के मुद्रास्फीति का अनुमान पहले 5.8 से बढ़ाकर 6.7 कर दिया गया है |

5. NASSCOM द्वारा स्थापित किया गया, डिजिवाणी कॉल सेंटर (Digivaani Call Center) को कौन सी कंपनी फंड करती है?

उत्तर- NASSCOM Foundation द्वारा स्थापित डिजिवाणी कॉल सेंटर (Digivaani Call Center) को गूगल (Google) द्वारा फंड दिया जाता है | NASSCOM Foundation द्वारा जितनी भी महिला किसान अपने व्यवसाय (Business) को बढ़ाना चाहती है, उनकी मदद के लिए डिजिवाणी कॉल सेंटर (Digivaani Call Center) की स्थापना की गयी है | यह कॉल सेंटर गैर-लाभकारी इंडियन सोसाइटी ऑफ़ एग्रीबिजनेस प्रोफेशनल्स (Indian Society of Agribusiness Professionals,ISAP) के द्वारा स्थापित की गई है | इस योजना की शुरुवात उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान के 6 राज्यों में हुई थी इस योजना को सभी ग्रामीण उधमियों तक पहुंचने के लिए पायलट आधार पर चलाई जा रहीं है |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *