1. भारत देश के मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Famous Comedian Raju Srivastava) का कब और कितनी वर्ष की उम्र में निधन हुआ?
उत्तर- भारत देश के मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Famous Comedian Raju Srivastava) का कल बुधवार (Wednesday) को 21 सितम्बर को दिल्ली (Delhi) के एम्स हॉस्पिटल (AIIMS Hospital) में निधन हो गया | राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) की आयु मात्र 58 वर्ष थी |
2. पंजाब (Punjab) की आम आदमी पार्टी की सरकार को किसने झटका दिया है. और किस विशेष को राजयपाल(Governor) द्वारा रद्द कर दिया है?
उत्तर- पंजाब (Punjab) की आम आदमी पार्टी की सरकार को पंजाब के राजयपाल बनवारीलाल पुरोहित (Punjab Governor Banwarilal Purohit) द्वारा बुधवार (Wednesday) को बड़ा झटका दिया गया | राजयपाल (Governor) ने 22 सितम्बर को बुलाये गए विशेष सत्र को रद्द कर दिया है |
3. उत्तर प्रदेश (UP) में कृषि क्षेत्र में लगे मजदूरों की मजदूरी की न्यूनतम दरे कितनी तय की गयी है?
उत्तर- उत्तर प्रदेश (UP) में कृषि क्षेत्र में लगे मजदूरों की मजदूरी की न्यूनतम दरे तय कर दी गयी है, इस दर के अनुसार बालिग मजदूरों (Adult Laborers) को प्रतिमाह न्यूनतम 5304 रुपये या 204 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से देने होंगे |
4. भारत के विदेश मंत्री (Foreign Minister of India) S. Jaishankar ने किससे मुलाकात की?
उत्तर- भारत के विदेश मंत्री (Foreign Minister of India) S. Jaishankar ने यूक्रेन के प्रधानमंत्री (Prime Minister of Ukraine) Denys Shmyhal से मुलाकात की |
5. प्रतिवर्ष 22 सितम्बर को कौन-सा दिवस मनाया जाता है?
उत्तर- प्रतिवर्ष 22 सितम्बर को विश्व राइनो दिवस (World Rhino Day) मनाया जाता है |