1. केंद्र सरकार (Central Government) द्वारा कब और कितने युवाओं के लिए पक्की नौकरी का नियुक्ति पत्र दिया जायेंगा?
उत्तर- केंद्र सरकार (Central Government) द्वारा आज 22 नवंबर को और 71 हज़ार युवाओं के लिए पक्की नौकरी का नियुक्ति पत्र दिया जायेंगा |
2. देश की पहली महिला सोल्ज़र स्काई डाइवर कौन है और उन्होंने कितनी ऊंचाई से छलांग लगाई है?
उत्तर- देश की पहली महिला सोल्ज़र स्काई डाइवर मंजू नैन है और उन्होंने 10 हज़ार स्काई फ़ीट की ऊंचाई से छलांग लगाई है | मंजू नैन सेना की पूर्वी कमान में लांस नायक है और उन्हें 27 नवंबर को खेल स्कूल निडानी में उन्हें सम्मानित किया जायेंगा |
3. रसना के संस्थापक और चेयरमैन आरिज पिरोजशा खंबाटा का कब और कितनी वर्ष की उम्र में निधन हुआ?
उत्तर- रसना के संस्थापक और चेयरमैन आरिज पिरोजशा खंबाटा का शनिवार 19 नवंबर को 85 वर्ष की उम्र में निधन हुआ |
4. झारखण्ड विधानसभा स्थापना दिवस कब मनाया जायेंगा और इसका उद्गाटन कौन करेंगा?
उत्तर- झारखण्ड विधानसभा स्थापना दिवस आज 22 नवंबर को मनाया जायेंगा और इसका उद्गाटन राजयपाल रमेश बैस द्वारा किया जायेगा |
5. 22 नवंबर को प्रतिवर्ष कौनसा दिवस मनाया जाता है?
उत्तर- 22 नवंबर को प्रतिवर्ष राष्ट्रीय क्रैनबेरी स्वाद दिवस (National Cranberry Day) मनाया जाता है |