1. कल 20 नवंबर को क़तर में कौनसे विश्व कप का उद्घाटन हुआ और उसका उद्घाटन कहाँ पर हुआ?
उत्तर- कल 20 नवंबर को क़तर में 22 वे फुटबॉल विश्व कप का उद्घाटन हुआ और उसका उद्घाटन समारोह अल बायत स्टेडियम में हुआ |
2. बांग्ला फिल्म इंडस्ट्री की किस अभिनेत्री का निधन हो गया है?
उत्तर- बांग्ला फिल्म इंडस्ट्री की अभिनेत्री एड्रिला शर्मा का निधन हो गया है, इनकी उम्र मात्र 24 वर्ष थी |
3. कल 20 नवंबर को रूस ने यूक्रेन के कहाँ के ऊर्जा सयंत्र के इलाकों में विस्फोट और गोलीबारी द्वारा सयंत्र को हिला दिया?
उत्तर- कल 20 नवंबर को रूस ने यूक्रेन के जापोरिज्जिया परमाणु ऊर्जा सयंत्र के इलाकों में विस्फोट और गोलीबारी द्वारा सयंत्र को हिला दिया |
4. भारत और न्यूजीलैंड की T20 सीरीज का दूसरा मुकाबला में कौन जीता है?
उत्तर- भारत और न्यूजीलैंड की T20 सीरीज का दूसरा मुकाबला में भारत ने न्यूजीलैंड को 65 रन से हराकर जीत हासिल की है |
5. 21 नवंबर को प्रतिवर्ष कौनसा दिवस मनाया जाता है?
उत्तर- 21 नवंबर को प्रतिवर्ष विश्व टेलीविज़न दिवस (World Television Day) मनाया जाता है |