करंट अफेयर्स (Current Affairs) 15 अक्टूबर 2022 |-

1. चुनाव आयोग (Election Commission) द्वारा किस प्रदेश (State) की मतदान और मतगणना की तारीख का एलान कर दिया गया है?

उत्तर- चुनाव आयोग (Election Commission) द्वारा हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की मतदान और मतगणना की तारीख का एलान कर दिया गया है, प्रदेश में मतदान 12 नवंबर को और मतगणना का परिणाम 8 दिसंबर निश्चित हुई है | 

2. भारत के किस शूटर ने कहाँ और कब शूटिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक हासिल किया है?

उत्तर-  भारत के शूटर रुद्राक्ष पाटिल ने काहिरा में कल 14 अक्टूबर को शूटिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक हासिल किया है और उन्हें इस जीत से पेरिस ओलिंपिक टिकट भी हासिल किया है | 

3. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा गोरखपुर में आयी असमय बाढ़ में किस तरह से पशुपालकों को सहायता करी है?

उत्तर- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा गोरखपुर में आयी असमय बाढ़ में CM द्वारा कहा गया है, कि बाढ़ में पशुओं की हानि का भी मुआवजा देकर पशुपालकों को सहायता की जायेगी |  

4. UK की प्रधानमंत्री लिज ट्रस (Liz Truss) ने किस मंत्री को निकाल दिया है?

उत्तर- UK की प्रधानमंत्री लिज ट्रस (Liz Truss) ने वित्त मंत्री क्वासी क्वार्टेन्ग (Kwasi Kwarteng) को निकाल दिया है | 

5. विश्व छात्र दिवस (World Students’ Day) प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?

उत्तर- विश्व छात्र दिवस (World Students’ Day) प्रतिवर्ष आज 15 अक्टूबर को मनाया जाता है, यह दिवस भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ, एपीजे अब्दुल कलाम के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में मनाया जाता है | 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *