1. उज्जैन के रेलवे स्टेशन से विश्व प्रसिद्ध महाकाल के मंदिर तक कौन-सा रास्ता बनने जा रहा है, और इस रास्ते को बनाने में कितनी लागत लगेगी?
उत्तर- उज्जैन के रेलवे स्टेशन से विश्व प्रसिद्ध महाकाल के मंदिर तक रोप-वे रोड बनने जा रहा है, इस रास्ते से 2 किलोमीटर का रास्ता सिर्फ 5 मिनट से कम समय में पूरा किया जा सकता है | इस रास्ते को बनाने में 209 करोड़ रुपये की लागत लगेगी |
2. सौरव गांगुली को किस पद से हटना निश्चित हो गया है?
उत्तर- सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board of Control For Cricket in India, BCCI) केपद से हटना निश्चित हो गया है |
3. नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने जनता समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधित्व करने वाले कितने मंत्रियों को कैबिनेट से निकाला है?
उत्तर- नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने जनता समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधित्व करने वाले 4 मंत्रियों को कैबिनेट से निकाल दिया है |
4. WHO के प्रमुख टेडरोस अदनहोम ग्रोबेहेसस ने किस विषय में चेतावनी जारी की है?
उत्तर- WHO के प्रमुख टेडरोस अदनहोम ग्रोबेहेसस ने मंकीपॉक्स (Monkeypox) विषय में चेतावनी जारी की है, कि यह महामारी का सबसे खतरनाक समय हो सकता है |
5. विश्व मानक दिवस (World Standards Day) प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?
उत्तर- विश्व मानक दिवस (World Standards Day) प्रतिवर्ष आज 14 अक्टूबर को मनाया जाता है |