1. भारत देश द्वारा दूसरा वनडे कितने विकेट से जीता और यह मैच कहाँ और किस टीम से था?
उत्तर- भारत देश द्वारा दूसरा वनडे 7 विकेट से जीता और यह मैच उन्होंने रांची (Ranchi) में खेला यह मैच India vs South Africa टीम का था |
2. आम आदमी पार्टी के किस मंत्री ने दिया इस्तीफा और क्यों?
उत्तर- आम आदमी पार्टी (AAP) के कैबिनेट मंत्री (Cabinet Minister) ने धर्म के खिलाफ दिए विवादित बयान की वजह से कैबिनेट मंत्री (Cabinet Minister) राजेंद्र पाल गौतम को देना पड़ा इस्तीफा |
3. व्लादिमीर पुतिन द्वारा क्रीमिया पुल विस्फोट के लिए किसे जिम्मेदार कहाँ है?
उत्तर- व्लादिमीर पुतिन द्वारा क्रीमिया पुल विस्फोट के लिए यूक्रेन की गुप्त सेवाओं (Secret Services of Ukraine) को जिम्मेदार कहाँ है |
4. RSS द्वारा किस समुदाय को शाखा आने का न्योता दिया है?
उत्तर- RSS द्वारा वाल्मीकि समुदाय को शाखा आने का न्योता दिया है |
5. विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस (World Mental Health Day) प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?
उत्तर- विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस (World Mental Health Day) प्रतिवर्ष आज 10 अक्टूबर को मनाया जाता है |