करंट अफेयर्स (Current Affairs) 03 अक्टूबर 2022 | 

1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सभी मंत्रियों को किसके सुझावों को गंभीरता से लेने का आदेश दिया है?

उत्तर- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सभी मंत्रियों को NSCS और NSA के सुझावों को गंभीरता से लेने का आदेश दिया है | 

2. कौन हवा और जल में कोरोना वायरस का पता लगायेगा और इसके लिए कौन-सा केंद्र स्थापित किया जा रहा है?

उत्तर- CRI Kasauli हवा और जल में कोरोना वायरस का पता लगायेगा और इसके लिए CRI में पर्यावरण निगरानी केंद्र स्थापित किया जा रहा है | 

3. ‘स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण पुरस्कार 2022’ किस राज्य (State)को मिला है और किस राज्य (State)को कौनसा स्थान प्राप्त हुआ है?

उत्तर- ‘स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण पुरस्कार 2022’ कई राज्यो (States) को मिला है और इसमें प्रथम स्थान तेलंगाना को, दूसरा स्थान हरियाणा को और तीसरा स्थान तमिलनाडु राज्य (State) को प्राप्त हुआ है | 

4. किस अभिनेत्री (Actress) ने लाइफ अचीवमेंट पुरस्कार (Life Achievement Award) हासिल किया और अपनी किस पिक्चर की वजह से हासिल किया है?

उत्तर-  शबाना आजमी अभिनेत्री (Actress) ने लाइफ अचीवमेंट पुरस्कार (Life Achievement Award) हासिल किया और उन्होंने अपनी शीर कोरमा पिक्चर की वजह से यह पुरस्कार हासिल किया है | 

5. विश्व पर्यावास दिवस (World Habitat Day) प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?

उत्तर- विश्व पर्यावास दिवस (World Habitat Day) प्रतिवर्ष आज 03 अक्टूबर को मनाया जाता है | 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *