करंट अफेयर्स (Current Affairs) 02 दिसंबर 2022-

1. लगातार आठवे कारोबारी सत्र यानि की 1 दिसम्बर को शेयर बाजार में क्या बदलाव हुआ?

उत्तर- लगातार आठवे कारोबारी सत्र यानि की 1 दिसम्बर को शेयर बाजार (Share Market) तेजी के साथ बंद हुआ | शेयर बाजार (Share Market) में सेंसेक्स (Sensex) 184.54 अंको की मजबूती के साथ 63,284.19 के स्तर पर बंद हुआ और निफ्टी (Nifty) 54.15 अंकों की बढ़त के साथ 18812.50 के स्तर पर बंद हुआ है | 

2. GST से सरकार को नवंबर 2022 में कितने रुपये की कमाई हुई है?

उत्तर- GST से सरकार को नवंबर 2022 में 1.46 लाख करोड़ रुपये की कमाई हुई है, लेकिन यह कमाई अक्टूबर 2022 के मुकाबले 4% कम है | 

3. जी20 की अध्यक्षता इस वर्ष किसके द्वारा की जाएँगी और किस देश द्वारा G20 की अध्यक्षता औपचारिक रूप से कब संभाली जाएँगी?

उत्तर- जी20 की अध्यक्षता इस वर्ष भारत द्वारा की जाएँगी और भारत देश द्वारा G20 की अध्यक्षता औपचारिक रूप से कल 1 दिसंबर को संभाल ली गयी है | 

4. इलाहबाद हाईकोर्ट के जज के अर्दली (जमादार) को क्यों और किसके आदेश पर निलंबित कर दिया गया है?

उत्तर- इलाहबाद हाईकोर्ट के जज के अर्दली (जमादार) को कमर में Paytm QR Code Scanner लगाकर वकीलों से Online बख्शीश लेने के जुर्म में मुख्य न्यायधीश जस्टिस राजेश बिंदल के आदेश पर निलंबित कर दिया गया है | 

5. 02 दिसंबर को कौनसा दिवस मनाया जाता है?

उत्तर- 02 दिसंबर को प्रतिवर्ष राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस (National Pollution Control Day) मनाया जाता है |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *