1. राजस्थान में सैन्य अभ्यास ‘अल नजाह-चतुर्थ’ कौन आयोजित करेंगा?
उत्तर- राजस्थान में सैन्य अभ्यास ‘अल नजाह-चतुर्थ’ को ओमान और भारत (Oman and India) द्वारा आयोजित किया जायेंगा |
2. भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने थिम्पू (भूटान) में किससे मुलाकात करी?
उत्तर- भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने थिम्पू (भूटान) में किंग जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक से मुलाकात की |
3. बंगाली गायिका निर्मला मिश्रा (Nirmala Mishra) का कब, कहाँ और कितनी वर्ष की उम्र में निधन हुआ?
उत्तर- बंगाली गायिका निर्मला मिश्रा (Nirmala Mishra) का 31 July 2022 को कोलकाता में 81 वर्ष की उम्र में निधन हुँआ |
4. ITBP के DG संजय अरोड़ा अब कौन से पद पर है?
उत्तर- ITBP के DG संजय अरोड़ा Delhi Police Commissioner बने|
5. 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी की बोली कौन से दिन तक पहुंच गयी और अब तक उसने कितने रुपये हासिल किये?
उत्तर- 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी की बोली छठे दिन तक पहुंच गयी और अब तक उसने 1.5 लाख करोड़ रुपये हासिल किये