1. संसद (Parliament) के दोनों सदनों ने मानसून सत्र (Monsoon Session) के समापन कब तक के लिए स्थगित (Adjourned) किया है?
उत्तर- संसद (Parliament) के दोनों सदनों ने मानसून सत्र (Monsoon Session) के समापन को अनिश्चितकाल समय (Indefinite Time) के लिए स्थगित (Adjourned) कर दिया है |
2. शतरंज गेम (Chess Game) में वी.प्रणव (V. Pranav) भारत के कितने वे ग्रैंडमास्टर (Grandmaster) बने ?
उत्तर- शतरंज गेम (Chess Game) में 15 वर्ष के वी.प्रणव (V. Pranav) भारत देश के 75 वे ग्रांडमास्टर (75th Grandmaster) बने |
3. लोकसभा (Loksabha) ने जल्दी में ऊर्जा (Energy) से सम्बंधित कौन-सा विधेयक पारित किया है?
उत्तर- लोकसभा (Loksabha) द्वारा 8 अगस्त 2022 को ऊर्जा संरक्षण (संशोधन) विधेयक पारित किया |
4. गाजा में कितने दिन बाद फिलिस्तीन, इजरायल के बीच संघर्ष विराम लागु हुआ?
उत्तर- गाजा में 3 दिन के बाद फिलिस्तीन, इजरायल के बीच संघर्ष विराम लागु हुआ है |
5. लोकसभा (Loksabha) द्वारा नई दिल्ली (New Delhi) अंतराष्ट्रीय मध्यस्थता केंद्र (International Arbitration Center) का नाम बदलकर क्या रखने के लिए विधेयक पारित किया गया |
उत्तर- लोकसभा (Loksabha) ने नई दिल्ली (New Delhi) अंतराष्ट्रीय मध्यस्थता केंद्र (International Arbitration Center) का नाम बदलकर भारत अंतराष्ट्रीय मध्यस्थता केंद्र (India International Arbitration Center) नाम रखने के लिए विधेयक पारित किया |