करंट अफेयर्स (Current Affairs) 8 सितम्बर 2022 | 

1. नई दिल्ली (New Delhi) में स्थित राष्ट्रपति भवन (President’s House) से इंडिया गेट (India Gate) तक के रास्ते का नाम राजपथ से बदलकर क्या रख दिया गया है?

उत्तर- नई दिल्ली (New Delhi) में स्थित राष्ट्रपति भवन (President’s House) से इंडिया गेट (India Gate) तक के रास्ते का नाम राजपथ से बदलकर कर्तव्य पथ रख दिया गया है | 

2. 14वां CII ग्लोबल मेडटेक समिट कहाँ आयोजित किया गया?

उत्तर- 14वां CII ग्लोबल मेडटेक समिट नई दिल्ली (New Delhi) में आयोजित किया गया | 

3. कैबिनेट ने रेलवे की जमीन को लंबी अवधि के लीज पर देने की नीति का क्या हुआ और लीज की अवधि और फीस में क्या संशोधन किया गया है?

उत्तर-  कैबिनेट (Cabinet) ने रेलवे को जमीन की लंबी अवधि के लीज पर देने की नीति को मंजूरी दे दी गयी है और लीज की अवधि 5 वर्ष से बढाकर 35 वर्ष कर दी गयी है और फीस 6% से घटाकर 1.5% कर दी गयी है | 

4. कोच्चि मेट्रो रेल परियोजना के दूसरे चरण के लिए कैबिनेट ने कितने रुपये की लागत को मंजूरी दी है?

उत्तर- कोच्चि मेट्रो रेल परियोजना के दूसरे चरण के लिए कैबिनेट (Cabinet) ने 1,957 करोड़ रुपये की लागत को मंजूरी दी है | 

5. कैबिनेट (Cabinet) द्वारा देश भर के 14,000 से अधिक स्कूलों को कवर करते हुए PM-SHRI (PM School For Rising India) के स्कूलों के लिए कितने रुपये की मंजूरी दी है?

उत्तर- कैबिनेट (Cabinet) द्वारा देश भर के 14,000 से अधिक स्कूलों को कवर करते हुए PM-SHRI (PM School For Rising India) के स्कूलों के लिए 27,360 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है | 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *