करंट अफेयर्स (Current Affairs) 8 अगस्त 2022 |

1. ISRO ने कहाँ से पृथ्वी प्रेक्षण उपग्रह और आजादीसैट उपग्रह को ले जाने वाला छोटा रॉकेट लांच किया?

उत्तर-  ISRO ने श्रीहरिकोटा (Sriharikota) से पृथ्वी प्रेक्षण उपग्रह और आजादीसैट उपग्रह को ले जाने वाला छोटा राकेट लांच किया | 

2. पुरषों की ट्रिपल जम्प (Men’s Triple Jump) में स्वर्ण पदक (Gold Medal) किसने जीता?

उत्तर- Eldhose Paul ने 17.03 मीटर की पुरषों की ट्रिपल जम्प (Men’s Triple Jump) में स्वर्ण पदक (Gold Medal) जीता | 

3. अकासा एयर (Akasa Air) की पहली व्यावसायिक उड़ान (First Commercial Flight) कहाँ से शुरू हुई?

उत्तर- अकासा एयर (Akasa Air) की पहली व्यावसायिक उड़ान (First Commercial Flight) अहमदाबाद-मुंबई रूट (Ahmedabad-Mumbai Route) पर शुरू हुई है | 

4. राष्ट्रपति भवन (President’s House) सांस्कृतिक केंद्र नई दिल्ली (New Delhi) में नीति आयोग (NITI Aayog) की 7 वी शासी परिषद् (Governing Council) की बैठक की अध्यक्षता किसने की? 

उत्तर- राष्ट्रपति भवन (President’s House) सांस्कृतिक केंद्र नई दिल्ली (New Delhi) में नीति आयोग (NITI Aayog) की 7 वी शासी परिषद्  (Governing Council) की बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गयी है | 

5. महिलाओं की 53 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती (Freestyle Wrestling) में स्वर्ण पदक (Gold Medal) किसने जीता है?

उत्तर- महिलाओं की 53 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती में स्वर्ण पदक (Gold Medal) विनेश फोगट (Vinesh Phogat) ने जीता है | 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *