1. किस राज्य (State) द्वारा Chief Minister Equal Education Relief, Assistance, and Grant (Cheerag) योजना शुरू की है?
उत्तर- हरियाणा के मुख्यमंत्री (Chief Minister of Haryana) मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने जल्दी में ही Chief Minister Equal Education Relief, Assistance, and Grant (Cheerag) योजना की शुरुवात की है | इस योजना से सरकारी स्कूल (Government School) के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (Economically Weaker Section) के विद्यार्थियों को निजी स्कूल (Private School) में निशुल्क शिक्षा (Free Education) प्रदान कराना है | इस योजना का लाभ सरकारी स्कूल के वो विद्यार्थी उठा सकते है (Scheme for Government School Students), जिनके माता पिता की वार्षिक आय (Annual Income)1.8 लाख से अधिक न हो | वो विद्यार्थी इस योजना की सहायता से निजी स्कूल (Private School) में निशुल्क शिक्षा (Free Education) प्राप्त कर सकते है |
2. भारत में अगस्त 2022 तक कितने पंजीकृत स्टार्ट-अप है?
उत्तर- केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री (Union Minister of Commerce and Industry) पीयूष गोयल (Piyush Goyal) द्वारा घोषणा की है, कि भारत ने एक अहम पड़ाव हासिल कर लिया है | भारत देश में 75,000 स्टार्ट-अप पंजीकृत (Start-up Registered) है | उद्योग और आंतरिक व्यापर संवर्धन विभाग (Department of Promotion of Industry and Internal Trade) द्वारा 75,000 से अधिक स्टार्ट-अप को मान्यता दी गयी है |
3. कौन से केंद्रीय मंत्रालय (Central Ministry) द्वारा सक्षम आंगनवाड़ी और पोषण 2.0 योजना को लागू किया जाता है?
उत्तर- महिला एवं बाल विकास मंत्रालय (Ministry of Women and Child Development) द्वारा सक्षम आंगनवाड़ी और पोषण 2.0 योजना को लागु किया जाता है और उसके परिचालन के दिशा-निर्देश जारी करती है | 15 वे वित आयोग (Finance Commission) की अवधि 2021-22 से 2025-26 के दौरान कार्यन्वयन के लिए भारत सरकार (Indian Government) द्वारा एक पोषण सहायता को मंजूरी दी गयी है | इस योजना का उद्देश्य बच्चो (Children), किशोरियों (Teen Girls), गर्भवती महिलाओं (Pregnant Women) को कुपोषण (Malnutrition) से बचाना है |
4. वेदान्थंगल पक्षी अभ्यारण्य और कुंथनकुल पक्षी अभ्यारण्य जिन्हे अब रामसर स्थल घोषित कर दिया है, वह भारत के किस राज्य में स्थित है?
उत्तर- भारत द्वारा 12,50,361 हैक्टेयर क्षेत्र को कवर करते हुए भारत देश में कुल साइटों को 64 तक करने के लिए रामसर साइटों के रूप में नामित की गयी 10 और आद्रभूमि जोड़ी गयी है | इन 10 साइटों में 6 साइट तमिलनाडु में स्थित है | इनमे वेदान्थंगल पक्षी अभ्यारण्य और कुंथनकुल पक्षी अभ्यारण्यऔर गोवा, मध्य प्रदेश, कर्नाटक और ओडिशा में भी एक-एक स्थल शामिल है |
5. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (Archaeological Survey of India) ने आजादी के अमृत महोत्सव (Azadi ka Amrit Mahotsav) के उपलक्ष्य में क्या घोषणा की है?
उत्तर- भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (Archaeological Survey of India) ने आजादी के अमृत महोत्सव (Azadi ka Amrit Mahotsav) के उपलक्ष्य में सभी स्मारकों (Monuments) में 5 अगस्त से 15 अगस्त तक मुफ्त प्रवेश (Free Entry) की घोषणा कर दी गयी है |