1. विश्व हेपेटाइटिस दिवस (World Hepatitis Day) कब मनाया जाता है?
उत्तर- विश्व हेपेटाइटिस दिवस (World Hepatitis Day) पुरे देश में प्रतिवर्ष 28 जुलाई को मनाया जाता है |
2. केरल सरकार (Kerala Government) ऑनलाइन कैब सेवा (Online Cab Service) कब शुरू करेंगी?
उत्तर- केरल सरकार (Kerala Government) द्वारा केरल यात्रियों के लिए ऑनलाइन कैब सेवा (Online Cab Service) की शुरुवात अगस्त 2022 से कर रही है |
3. सरकार के अनुसार भारत की बिजली उत्पादन की स्थापित क्षमता 30 जून तक कितनी है?
उत्तर- सरकार के अनुसार भारत देश की बिजली उत्पादन की स्थापित क्षमता 30 जून तक 403 गीगावाट है |
4. साबर डेयरी (Sabar Dairy) की कई परियोजना का उद्घाटन किसने और कहाँ पर किया है?
उत्तर- साबर डेयरी (Sabar Dairy) की कई परियोजना का उद्घाटन गुजरात (Gujrat) के साबरकांठा (Sabarkantha) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के द्वारा किया गया |
5. विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस (World Nature Conservation Day) प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?
उत्तर- विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस (World Nature Conservation) प्रतिवर्ष 28 जुलाई को मनाया जाता है |