1. दुबई (Dubai) में एशिया कप (Asia Cup) टी-20I में भारत ने पाकिस्तान को कितने विकेट से हराया?
उत्तर- एशिया कप (Asia Cup)टी-20I में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया और एशिया कप को हासिल किया |
2. साराजेवो (Sarajevo) में वर्ल्ड कैडेट जुडो चैंपियनशिप (World Cadet Judo Championship) में किसने स्वर्ण पदक (Gold Medal) हासिल किया?
उत्तर- साराजेवो में वर्ल्ड कैडेट जुडो चैंपियनशिप (World Cadet Judo Championship) में भारत ने स्वर्ण पदक (Gold Medal) हासिल किया |
3. भारत (India) में सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन (Suzuki Motor Corporation) के 40 वर्ष पुरे होने के उपलक्ष्य में कहाँ कार्यक्रम आयोजित किया गया?
उत्तर- भारत (India) में सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन (Suzuki Motor Corporation) के 40 वर्ष पुरे होने के उपलक्ष्य में गुजरात के गांधीनगर में कार्यक्रम आयोजित किया गया |
4. गुजरात के भुज में स्मृति वन स्मारक का शुभारंभ किसने किया?
उत्तर- गुजरात के भुज में स्मृति वन स्मारक का शुभारंभ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया |
5. सरकार द्वारा तटीय सफाई अभियान को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने क्या किया है?
उत्तर- सरकार द्वारा तटीय सफाई अभियान को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने एक वेबसाइट जिसकी लिंक आपको दी गयी है www.swachhsagar.org/ लांच की है |