करंट अफेयर्स (Current Affairs) 26 जुलाई 2022-

1. किस केंद्रीय मंत्रालय (Central Ministry) द्वारा भारत की जैव अर्थव्यवस्था रिपोर्ट 2022 (India’s Bioeconomy Report 2022) जारी की गई?

उत्तर- केंद्रीय विज्ञानं और प्रोधोगिकी मंत्री (Union Minister of Science and Technology) डॉ. जितेंद्र सिंह द्वारा अभी जल्दी ही भारत की जैव अर्थव्यवस्था रिपोर्ट 2022 (India’s Bioeconomy Report 2022) जारी की गयी है | हमारे भारत देश की जैव अर्थव्यवस्था में 2020 की तुलना में 14.1% की वृद्धि के साथ 2021 में 80 बिलियन डॉलर से भी अधिक हो गयी थी और इसके अनुसार इसमें 2025 तक वृद्धि होकर 150बिलियनडॉलर तक और 2030 तक वृद्धि होकर 300 बिलियन डॉलर तक होने की सम्भावना जताई जा रही है | 

2. भारत का कौन सा राज्य फैमिली डॉक्टर (Family Doctor) पायलट प्रोजेक्ट से जुड़ा हुआ है?

उत्तर- भारत का आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) राज्यफैमिली डॉक्टर (Family Doctor) पायलट प्रोजेक्ट से जुड़ा हुआ है | आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) द्वारा पायलट आधार पर फैमिली डॉक्टर (Family Doctor) परियोजना की शुरुवात करने के लिए विशाखापत्तनम (Visakhapatnam) जिले में पद्मनाभम मंडल को चुना गया | इस योजना में चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मियों (Doctors and Health Workers) को अस्पताल (Hospital) से छुट्टी मिल जाने के 1 हफ्ते बाद आरोग्यश्री लाभार्थियों के स्वास्थ्य की स्थिति के बारे में पूछताछ के लिए जाना चाहिए | 

3. भारत के किस राज्य ने जिला जलवायु परिवर्तन मिशन (District Climate Change Mission, DCCM) की स्थापना की है?

उत्तर- भारत के तमिलनाडु (Tamil Nadu) राज्य ने अभी जल्दी ही अपने 38 जिलों में जिला जलवायु परिवर्तन मिशन (District Climate Change Mission, DCCM) की स्थापना की है | जिला कलेक्टरों (District Collectors) द्वारा DCCM को मिशन निदेशक (Mission Director) के रूप में नियुक्त किया जायेंगा और जिला वन अधिकारी (District Forest Officer) को जलवायु अधिकारी (Cimate Officer) के रूप में नियुक्त किया जायेंगा | कलेक्टरो द्वारा इस योजना के लिए निर्देश दिए जायेंगे | 

4. आधार नंबर को अपने चेहरे से प्रमाणित करने के लिए UIDAI द्वारा कौन सा एप्लीकेशन (Application) लांच किया गया है?

उत्तर- भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (Unique Identification Authority of India,UIDAI) द्वारा एक नया एप्लीकेशन (Application) लांच किया गया है, जिसका नाम है Aadhar Face RD इस एप्लीकेशन (Application) की सहायता से आधार कार्ड धारक (Aadhar Card Holder) अपने चेहरे का उपयोग करके अपनी विशिष्ट 12 अंक की पहचान संख्या को प्रमाणित करने के लिए सक्षम बनाता है | यह Application फेस ऑथेंटिकेशन टेक्नोलॉजी (Face Authentication Technology) का उपयोग करके प्रमाणीकरण के लिए व्यक्ति के चेहरे को कैप्चर (Capture) करता है | 

5. किस देश ने वेंटियन (Ventian) नामक अपना अंतरिक्ष स्टेशन मॉडल (Space Station Model) सफलतापूर्वक लांच किया है?

उत्तर- चीन द्वारा जल्दी ही में तियागोंगा अंतरिक्ष स्टेशन (Tiagonga Space Station) के लिए अपना दूसरा वेंटियन मॉडल (Ventian Model) सफलपूर्वक लॉच (Launch) कर लिया है | इसने लगभग 13 घंटे बाद तियागोंगा अंतरिक्ष स्टेशन (Tiagonga Space Station) पर डॉकिंग (Docking) की | चीन के हेनान से लॉन्ग मार्च (Long March) 5B राकेट पर वेंटियन (Ventian) को लांच किया गया है | इस मॉडल में कई ऐसे उपकरण को शामिल किया गया है, जो चीनी अंतरिक्ष यात्रियों (Chinese Astronauts) को विभिन वैज्ञानिक प्रयोग करने की सुविधा देते है | 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *