करंट अफेयर्स (Current Affairs) 26 अगस्त 2022 |

1. भारतीय खनिज (Indian Minerals) और धातु उद्योग (Metal Industry) पर अंतराष्ट्रीय सम्मलेन (International Conference) का आयोजन स्थल कहाँ है?

उत्तर- भारत (India) देश की प्रमुख खनन कंपनी NMDC ने FICCI के सहयोग से Transition Towards 2030 & Vision 2047 थीम पर नई दिल्ली (New Delhi) में भारतीय खनिज (Indian Minerals) और धातु उद्योग (Metal Industry) पर अंतराष्ट्रीय सम्मलेन (International Conference) को आयोजित किया है | इस सम्मलेन का आयोजन इस्पात मंत्रालय (Ministry of Steel) और खान मंत्रालय (Ministry of Mines) के सहयोग से आजादी के अमृत महोत्सव के एक भाग के रूप में किया गया है | 

2. किस देश ने सुरक्षा सहायता (Security Support) में 3 बिलियन अमेरिकी डॉलर के साथ यूक्रेन (Ukraine) के स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) को चिह्नित किया?

उत्तर- अमेरिकी राष्ट्रपति (US President) जो बाईडेन (Joe Biden) ने $3 बिलियनअमेरिकी डॉलर के सैन्य पैकेज (Military Package) के साथ यूक्रेन (Ukraine) के स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) को चिह्नित (Marked) किया | 6 महीने पहले रूस (Russia) के आक्रमण (Attack) के बाद से यह देश का सबसे बड़ा सहायता पैकेज (Support Package) है | नए पैकेज में 6 अतरिक्त सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणाली शामिल होंगी | 

3. भारतीय रिज़र्व बैंक (Reserve Bank of India) ने डेटा भंडारण मानदंडों के अनुपालन के बाद कौन-सी क्रेडिट सेवा (Credit Service) पर प्रतिबंध (Sanctions) हटा दिया गया है?

उत्तर- भारतीय रिज़र्व बैंक (Reserve Bank of India) ने अमेरिकन एक्सप्रेस बैंकिंग कॉर्प (American Express Banking Corp.) पर प्रतिबंध (Sanctions) वापस ले लिया है और कंपनी को डेटा भंडारण मानदंडों के संतोषजनक अनुपालन के बाद नए ग्राहकों को शामिल करने की अनुमति दी गयी है | भुगतान प्रणाली डेटा के भंडारण (Payment System Data Storage) पर RBI के नियमो का पालन न करने के लिए RBI ने 2021 में यूएस-बेस्ड क्रेडिट कार्ड सेवा (US-Based Credit Card Service) को अपने कार्ड नेटवर्क (Card Network) पर नए घरेलु ग्राहकों को सम्मलित करने से प्रतिबंध (Sanctions) कर दिया था | 

4. NHAI, IWAI और RVNL ने किस योजना के अंतर्गत आधुनिक मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क (Modern Multi Modal Logistics Park) के विकास के लिए त्रिपक्षीय समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है?

उत्तर- आधुनिक मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क (Modern Multi Modal Logistics Park) का जल्दी से और तेजी से विकास करने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग लॉजिस्टिक्स प्रबंधन लिमिटेड (National Highway Logistics Management Limited), भारतीय अंतदर्शीय जलमार्ग प्रधिकरण (Inland Waterways Authority of India) और रेल विकास निगम लिमिटेड (Rail Vikas Nigam Limited) द्वारा एक त्रिपक्षीय समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया है | 

5. अनंग ताल झील (Anang Tal Lake) किस राज्य (State) या केंद्र शासित प्रदेश (Union Territory) में स्थित है, इस झील (Lake) को राष्ट्रीय महत्व (National Importance) का स्मारक (Memorial) घोषित किया गया है?

उत्तर- दक्षिण दिल्ली (South Delhi) में अनंग ताल झील (Anang Tal Lake) को संस्कृति मंत्रालय (Ministry Of Culture) द्वारा राष्ट्रीय महत्व (National Importance) का स्मारक (Memorial) घोषित किया गया है | स्मारकों और पुरावशेषों पर राष्ट्रीय मिशन की वेबसाइट (National Mission Website) के अनुसार, अनंग ताल 1,060 ईस्वी पूर्व की झील है | 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *