1. ‘गरबा (Garba)’ क्या है, जिसे यूनेस्को की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत सूची (UNESCO Intangible Cultural Heritage List) में अंकित करने के लिए भारत (India) द्वारा नामित किया गया है?
उत्तर- भारत (India) ने जल्दी में ही यूनेस्को की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत सूची (UNESCO Intangible Cultural Heritage List) में अंकित करने के लिए गरबा नृत्य (Garba Dance) को नामांकित किया गया है | यूनेस्को की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत प्रतिनिधि (UNESCO Intangible Cultural Heritage Representative) में पिछले वर्ष ‘दुर्गा पूजा‘ का समावेश किया गया है |
2. भारत (India) के किस राज्य (State) या केंद्र शासित प्रदेश (Union Territory) में भारत (India) की पहली वाणिज्यिक अंतरिक्ष स्थितिजन्य जागरूकता वेधशाला (Commercial Space Situational Awareness Observatory) स्थापित की जाएँगी?
उत्तर- भारत (India) के उत्तराखंड राज्य (Uttarakhand State) या केंद्र शासित प्रदेश (Union Territory) में भारत (India) की पहली वाणिज्यिक अंतरिक्ष स्थितिजन्य जागरूकता वेधशाला (Commercial Space Situational Awareness Observatory) उत्तराखंड (Uttarakhand) के गढ़वाल (Garhwal) क्षेत्र में स्टार्ट-अप दिंगतारा (Start-up Dingtara) द्वारा स्थापित की जायेंगी | इस वेधशाला (Observatory) को स्थापित करने का उद्देश्य पृथ्वी की परिक्रमा करते हुए 10 सेमी आकार की छोटी वस्तुओं को ट्रैक करना है | यह पहले से मौजूद अंतरिक्ष वस्तुओं को ट्रैक करने और पहचानने की प्रभावशीलता में सुधार करेंगी, और इसका उपयोग हाइब्रिड डेटा पूल बनाने के लिए किया जायेंगा |
3. किस राज्य सरकार (State Government) द्वारा संचालित चिकित्सा संस्थानों (Medical Institutions) में दवाओं की ऑनलाइन निगरानी प्रणाली (Online Monitoring System) स्थापित करने की घोषणा की है?
उत्तर- केरल सरकार (Kerala Government) द्वारा संचालित चिकित्सा संस्थानों (Medical Institutions) में दवाओं पर नजर रखने के लिए ऑनलाइन निगरानी प्रणाली (Online Monitoring System) को शुरू करने की घोषणा की गयी है | इस प्रणाली का उद्देश्य दवाओं की सभी जानकारी रखना है, और चिकित्सा संस्थानों को दवाइयाँ उपलब्ध कराना और वितरित कराना है | केरल राज्य (Kerala State) के स्वास्थ्य मंत्री (Health Government) द्वारा घोषणा की है, कि अस्पताल में कर्मचारियों को दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए केरल चिकित्सा सेवा निगम (Kerala Medical Services Corporation) की ऑनलाइन प्रणाली (Online System) का उपयोग करना चाहिए |
4. भारत (India) ने किस देश के साथ अंतराष्ट्रीय शिक्षा (International Education) पर एक कार्यकारी समूह की घोषणा की है?
उत्तर- भारत (India) देश के केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Union Education Minister Dharmendra Pradhan) और उनके ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष जेसन क्लेयर ने अंतराष्ट्रीय शिक्षा (International Education) पर एक कार्य समूह की स्थापना की घोषणा की है | इस कार्य समूह का उद्देश्य दोनों देशो में नियामक सेटिंग्स की साँझा समझ बनाना और संस्थानों की दो-तरफ़ा गतिशीलता के अवसरों को बढ़ावा देना है |
5. भारत (India) ने अभी जल्दी में किस देश में (अगस्त 2022) में नए भारतीय दूतवास का शुभारंभ किया?
उत्तर- भारत (India) के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सयुक्त रूप से पराग्वे में Asuncion में अपने समकक्ष के साथ नए भारतीय दूतवास (Indian Embassy) का शुभारंभ किया | यह किसी भारतीय विदेश मंत्री की पराग्वे गणराज्य की पहली यात्रा है जो दोनों देशो द्वारा राजनयिक सम्बन्धो की स्थापना की 60 वी वर्षगाठ के पूरा होने पर हुई है |