1. राष्ट्रीय बीज कांग्रेस (National Seed Congress) का आयोजन 2022 में कहाँ पर हुआ था?
उत्तर- केंद्रीय कृषि मंत्री और किसान कल्याण मंत्री (Union Minister of Agriculture and Farmers Welfare) नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) द्वारा राष्ट्रीय बीज कांग्रेस (National Seed Congress) का शुभारंभ 2022 में ग्वालियर (Gwalior) में हुआ | राज्य कृषि और संबद्ध विज्ञानं अकादमी (State Academy of Agriculture and Allied Sciences) का भी शुभारंभ किया | राष्ट्रीय स्तर पर NAAS और क्षेत्रीय स्तर पर SAAS के प्रयासों से कृषि, पशुपालन विज्ञानं और सम्बंधित अनुसंधानों और शिक्षा को बढ़ावा देने की गतिविधियों में और भी तेजी आएँगी |
2. केंद्र सरकार (Central Government) द्वारा ‘जिला सुशासन पोर्टल (District Good Governance Portal)’ विकसित करने के लिए किस राज्य (State) के साथ सहयोग करने की योजना बनाई है?
उत्तर- केंद्र सरकार (Central Government) द्वारा ‘जिला सुशासन पोर्टल (District Good Governance Portal)‘ को विकसित करने के लिए अरुणाचल प्रदेश सरकार (Government of Arunachal Pradesh) के साथ सहयोग करने की योजना बनाई है | इस पोर्टल (Portal) को विकसित करने का उद्देश्य मासिक आधार पर राज्य के प्रत्येक जिले के प्रदर्शन की निगरानी करना और बैचमार्किंग प्रदर्शन में मदद करना है | कार्मिक मंत्रालय (Ministry of Personnel) के अंतर्गत प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग (Department of Administrative Reforms and Public Grievances) ‘जिला सुशासन पोर्टल (District Good Governance Portal) विकसित करेंगा |
3. भारत (India) देश की पहली स्वदेशी रूप से विकसित हाइड्रोजन फ्यूल सेल बस (Hydrogen Fuel Cell Bus) का शुभारंभ किस शहर में किया गया है?
उत्तर- भारत (India) देश की पहली स्वदेशी रूप से विकसित (Indigenously Developed) हाइड्रोजन फ्यूल सेल बस (Hydrogen Fuel Cell Bus) को KPIT-CSIR द्वारा पुणे (Pune) में विकसित किया गया है | इसका शुभारंभ केंद्रीय विज्ञानं और प्रौधोगिकी राज्य मंत्री (Union Minister of State for Science and Technology) जितेंद्र सिंह (Jitendra Singh) द्वारा किया गया है | हाइड्रोजन ईंधन सेल (Hydrogen Fuel Cell) बिजली बनाने के लिए हाइड्रोजन (Hydrogen) और हवा (Air) की सहायता लेता है, इस प्रक्रिया में केवल गर्मी और पानी का उत्पादन होता है | Fuel Cell Electric Vehicles सार्वजिनक परिवहन (Public Transport) का पर्यावरण के लिए सबसे अनुकूल साधन है |
4. 3.5 किलोमीटर लंबी मालगाड़ी (Freight Train) का नाम क्या है, जिसका अभी जल्दी में परीक्षण (Testing) किया गया है?
उत्तर- भारतीय रेलवे (Indian Railway) द्वारा अभी जल्दी में ‘सुपर वासुकी (Super Vasuki)‘ नाम की 3.5 किलोमीटर लंबी मालगाड़ी (Freight Train) का परीक्षण (Testing) किया है | यह रेलवे (Railway) की सबसे बड़ी और भारी मालगाड़ी (Freight Train) है | इसके पास छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में कोरबा (Korba) और नागपुर (Nagpur) में राजनांदगाव (Rajnandgaon) के बीच 27,000 टन कोयला (Coal) ले जाने वाला वैगन (Wagon) है |
5. किस राज्य (State) द्वारा राजीव गाँधी एडवांस टेक्नोलॉजी सेंटर (Rajiv Gandhi Advanced Technology Center) का शुभारंभ किया गया है?
उत्तर- राजस्थान के मुख्यमंत्री (Chief Minister of Rajasthan) अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने राजीव गाँधी एडवांस टेक्नोलॉजी सेंटर (Rajiv Gandhi Advanced Technology Center) शुभारंभ किया है | राजीव गाँधी एडवांस टेक्नोलॉजी सेंटर (Rajiv Gandhi Advanced Technology Center) स्नातक विद्यार्थियों (Graduate Students) के लिए बहुत ही अच्छा और उभरती सुचना प्रौद्योगिकी कार्यक्रम आयोजित करेंगा |