करंट अफेयर्स (Current Affairs) 23 अगस्त 2022 |

1. केंद्रीय क्षेत्रीय परिषद (Central Regional Council) की 23 वी बैठक की अध्यक्षता (Presiding) किसने की है?

उत्तर- केंद्रीय क्षेत्रीय परिषद (Central Regional Council) की 23 वी बैठक की अध्यक्षता (Presiding) गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) द्वारा भोपाल (Bhopal) में की गयी है | 

2. फिल्म निर्माता (Film Producer) अब्दुल गफ्फार नाडियाडवाला (Abdul Ghaffar Nadiadwala) का कहाँ और कितनी वर्ष की उम्र में निधन हुआ?

उत्तर- फिल्म निर्माता (Film Producer) अब्दुल गफ्फार नाडियावाला (Abdul Ghaffar Nadiadwala) का 22 अगस्त 2022 को मुंबई (Mumbai) में 91 वर्ष की उम्र में निधन हो गया | 

3. हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh)में जलापूर्ति में सुधार (Improving Water Supply) के लिए कौन सा बैंक (Bank) कितने रूपये का ऋण (Loan) प्रदान करेंगा?

उत्तर- हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में जलापूर्ति में सुधार (Improving Water Supply) के लिए एशियाई विकास बैंक (Asian Development Bank) द्वारा $96.3 मिलियन का ऋण (Loan) प्रदान किया जायेंगा | 

4. राजधानी असुनसियन में महात्मा गाँधी (Mahatma Gandhi) की प्रतिमा का शुभारंभ किसने किया?

उत्तर- राजधानी असुनसियन में महात्मा गाँधी (Mahatma Gandhi) की प्रतिमा का शुभारंभ भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर (S. Jaishankar) द्वारा किया गया है | 

5. नई दिल्ली (New Delhi) में मार्क एक्सपो (Mark Expo) का शुभारंभ किसने किया है?

उत्तर- नई दिल्ली (New Delhi) में मार्क एक्सपो (Mark Expo) का शुभारंभ कपङा राज्य मंत्री दर्शन जरदोश (Darshan Zardosh) द्वारा किया गया है | 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *