1. पिच ब्लैक (Pitch Black) हवाई युद्ध अभ्यास का मेजबान कौन सा देश है?
उत्तर- भारतीय वायु सेना अपने चार सुखोई- 30 MKI लड़ाकू जेट और दो C- 17 विमानों के साथ पिच ब्लैक (Pitch Black) अभ्यास में शामिल हुआ है | यह ऑस्ट्रेलिया में 17 देशो का हवाई युद्ध अभ्यास है, इस अभ्यास की मेजबानी रॉयल ऑस्ट्रेलियाई वायु सेना (Royal Australian Air Force) द्वारा की जा रही है | इस अभ्यास में 100 से अधिक विमान और 2500 वायु सैनिक भाग ले रहे है | इस अभ्यास में 17 देश भाग ले रहे है, जैसे- ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, जर्मनी, भारत, फ्रांस, जापान, यूएई, यूके, अमेरिका आदि देश भाग ले रहे है |
2. किस अधिनियम के तहत, मौद्रिक नीति समिति की बैठक के कार्यवृत जारी किए जाते है?
उत्तर- भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम (Reserve Bank of India Act), 1934 की धारा 45ZL के अनुसार रिज़र्व बैंक मौद्रिक नीति समिति (Reserve Bank Monetary Policy Committee) की सभी बैठकों के बाद 14 वे दिन बैठक की कार्यवाही के कार्यवृत प्रकाशित करता है | अभी जल्दी में जारी MPC की बैठक के कार्यवृत के अनुसार, गवर्नर शक्तिकांत दास (Governor Shaktikanta Das) ने अन्य सदस्यों के साथ रेपो दर (Repo Rate) में 50 आधार अंको की बढ़ोतरी को 5.40% करने का प्रस्ताव रखा है |
3. आर्टेमिस 3 (Artemis 3) किस देश का क्रू मून लेंडिंग स्थान है?
उत्तर- आर्टेमिस 3 (Artemis 3) मिशन अमेरिका अंतरिक्ष एजेंसी (America Space Agency) NASA का क्रू मून लेंडिंग (Crew Moon Landing) स्थान है | इस मिशन के अंतर्गत नासा (NASA) ने चाँद पर पहली महिला और अश्वेत व्यक्ति को भेजने की एक योजना बनाई है | यह 2025 में लांच होना तय हुआ है | नासा द्वारा अभी जल्दी में इस मिशन के अंतर्गत 13 संभावित लैंडिंग साइटों की घोषणा की है, यह साइट चंद्र दक्षिणी ध्रुव के निकट है |
4. किस कंपनी द्वारा मंकीपॉक्स (Monkeypox) रोग के परीक्षण के लिए भारत की पहली स्वदेशी रूप से विकसित RT-PCR किट विकसित की है?
उत्तर- ट्रांसएशिया बायो-मेडिकल्स (Transasia Bio-Medicals) द्वारा मंकीपॉक्स (Monkeypox) रोग के परीक्षण के लिए भारत की पहली स्वदेशी रूप से विकसित RT-PCR किट विकसित की है | इस किट का शुभारंभ अभी जल्दी में ही केंद्र के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार (Principal Scientific Adviser to The Center) अजय कुमार सूद (Ajay Kumar Sood) द्वारा किया गया है | WHO ने घोषणा की है, कि मंकीपॉक्स (Monkeypox) एक वायरस है, जो जानवरो से इंसानो में फैलता है और इसके लक्षण कुछ चेचक के समान होते है |
5. किस संसथान द्वारा ‘Privatisation of Public Sector Banks: An Alternate Perspective’ शीर्षक (Title) से लेख जारी किया गया है?
उत्तर- भरतीय रिज़र्व बैंक (Reserve Bank of India) ने आपने बुलेटिन के अगस्त 2022 के अंक में ‘Privatisation of Public Sector Banks: An Alternate Perspective’ शीर्षक (Title) से एक लेख छापा गया था | इस लेख के लेखक के अनुसार एक बिग बैग दृष्टिकोण की बजाय, एक क्रमिक दृष्टिकोण जैसा सरकार द्वारा घोषित किया गया है |