करंट अफेयर्स (Current Affairs) 20 अगस्त 2022 |

1. भारत में कौन सा पहला राज्य ‘हर घर जल’ प्रमाणित राज्य बना है?

उत्तर- भारत देश का गोवा (Goa) राज्य भारत का पहला राज्य ‘हर घर जल’ प्रमाणित राज्य बन गया है | दादरा और नगर हवेली और दमन व दीव भी हर घर जल प्रमाणित केंद्र शासित प्रदेश बन गए है | जल जीवन मिशन की घोषणा 2019 में की गयी है, इस मिशन का उद्देश्य 2024 तक भारत देश के प्रत्येक ग्रामीण तक पर्याप्त मात्रा में शुद्ध पेयजल के लिए नल उपलब्ध कराना है | 

2. विश्व फोटोग्राफी दिवस (World Photography Day)कब मनाया जाता है?

उत्तर- प्रतिवर्ष 19 अगस्त को पुरे विश्व में विश्व फोटोग्राफी दिवस (World Photography Day) मनाया जाता है | विश्व की पहली तस्वीर फ्रांस के वैज्ञानिक जोसफ नाइसफोर नीपसे द्वारा खींची गयी थी, यह तस्वीर 1826 में जोसफ नाइसफोर नीपसे द्वारा खिड़की से ली गयी थी | 

3. भारत देश के किस राज्य सरकार (State Government) द्वारा ग्रामीण आजीविका पार्क (Rural Livelihood Park) स्थापित करने की घोषणा की गयी है?

उत्तर- छत्तीसगढ़ सरकार (Government of Chhattisgarh) द्वारा ग्रामीण आजीविका पार्क (Rural Livelihood Park) स्थापित करने की घोषणा की गयी है | इसकी घोषणा छत्तीसगढ़ (Chhattisgarhके मुख्यमंत्री (Chief Minister) भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) द्वारा की गयी है, इस योजना का शुभांरभ 2 अक्टूबर यानि की गाँधी जयंती पर किया जायेंगा | इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करना है, इस योजना के अंतर्गत प्रथम वर्ष में 300 ग्रामीण औधोगिक पार्क (Rural Industrial Park) का निर्माण किया जायेंगा | इस योजना का पहला पार्क छत्तीसगढ़ (Chhattisgarhराज्य के कांकेर जिले (Kanker District) में गाँधी ग्राम नाम से बना है | 

4. भारत देश की पहली Double Decker AC Electric Bus का शुभारंभ कहाँ किया गया है?

उत्तर- केंद्रीय परिवहन मंत्री (Union Transport Minister) नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) द्वारा मुंबई (Mumbai) में भारत की पहली Double Decker AC Electric Bus का शुभारंभ किया गया है | अशोक लीलैंड की सहायक कंपनी स्विच (Switch) के द्वारा भारत की पहली Double Decker AC Electric Bus-Switch Eiv 22 बनाई गयी है | 

5. अभी जल्दी में लांच किये गए Matsya Setu मोबाइल एप्प के ऑनलाइन मार्किट प्लेस फीचर का क्या नाम है?

उत्तर- केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेरी मंत्री पुरषोत्तम रूपला (Purushottam Rupala()) ने राष्ट्रीय मत्स्य विकास बोर्ड (National Fisheries Development Board) की बैठक के दौरान Matsya Setu मोबाइल एप्प में ऑनलाइन मार्किट प्लेस फीचर ‘Aqua Bazar‘ लांच किया | इस एप्लीकेशन को प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के माध्यम से ICAR-CIFA भुवनेश्वर द्वारा विकसित किया गया है | Matsya Setu एप्प को देश के एकवा किसानो को नवीनतम मीठे पानी की जलीय कृषि तकनीकों का प्रसार करने के लिए विकसित किया गया है | 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *