1. केंद्रीय गृह सचिव (Union Home Secretary) अजय कुमार भल्ला (Ajay Kumar Bhalla) को सेवा में कितने वर्ष का विस्तार दिया गया है?
उत्तर- केंद्रीय गृह सचिव (Union Home Secretary) अजय कुमार भल्ला (Ajay Kumar Bhalla) को सेवा में 1 वर्ष का विस्तार दिया गया है |
2. 65 वा राष्ट्र्मंडल संसदीय सम्मलेन कब और कहाँ आयोजित किया जा रहा है?
उत्तर- 65 वा राष्ट्र्मंडल संसदीय सम्मलेन 20-26 अगस्त तक कनाडा के हैलिफैक्स में आयोजित किया जा रहा है |
3. विश्व मानवतावादी दिवस (World Humanitarian Day) कब मनाया गया?
उत्तर- विश्व मानवतावादी दिवस (World Humanitarian Day) 19 अगस्त को मनाया गया |
4. सरकार द्वारा डीजल के निर्यात पर अप्रत्याशित लाभ कर 5 रुपये प्रति लीटर से बढाकर कितना कर दिया गया है?
उत्तर- सरकार द्वारा डीजल के निर्यात पर अप्रत्याशित लाभ कर (Windfall Profit Tax) 5 रुपये प्रति लीटर से बढाकर 7 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है |
5. UEFA महिला चैंपियंस लीग में खेलने वाली पहली भारतीय फुटबॉलर कौन बनी?
उत्तर- UEFA महिला चैंपियंस लीग में खेलने वाली पहली भारतीय फुटबॉलर मनीषा कल्याण (Manisha Kalyan) बनी |