1. भारत देश में मंकीपॉक्स (Monkeypox) की स्थिति पर निगरानी रखने के केंद्र सरकार (Central Government) द्वारा अभी जल्दी में गठित टास्क फाॅर्स (Task Force) का प्रमुख (Chief) कौन है?
उत्तर- केंद्र सरकार (Central Government) द्वारा भारत (India) देश में मंकीपॉक्स (Monkeypox) की स्थिति पर निगरानी रखने के लिए एक टास्क फाॅर्स (Task Force) का गठन किया गया | इसके प्रमुख (Chief) केंद्र सरकार (Central Government) द्वारा नीति आयोग (NITI Aayog) के सदस्य डॉ विनोद कुमार पॉल (Dr. Vinod Kumar Paul) को चुना गया है | इस टास्क फाॅर्स (Task Force) में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry), सचिव (Secretary), फार्मा और बायोटेक (Pharma
& Biotech) भी सम्मलित है | भारत में अब तक मंकीपॉक्स (Monkeypox) के 4 मामले सामने आ चुके है |
2. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) के नए एमडी और सीईओ के पद के लिए किसे चुना गया है?
उत्तर- बाजार नियामक सेबी द्वारा आशीष चौहान (Aashish Chauhan) को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) के नए एमडी (MD) और सीईओ (CEO) के रूप में चुना गया है | आशीष चौहान (Aashish Chauhan) अभी बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (Bombay Stock Exchange) केएमडी (MD) और सीईओ (CEO) है |
3. हमारी दुनिया के किस देश में चाबहार बंदरगाह (Chabahar Port) स्थित है?
उत्तर- हमारी दुनिया के देश ईरान (Iran) में चाबहार बंदरगाह(Chabahar Port) स्थित है, जो एक रणनीतिक बंदरगाह (Strategic Port) है | यह बंदगाह मध्य एशियाई क्षेत्र (Central Asian Region) के लिए वाणिज्यिक पारगमन केंद्र (Commercial Transit Center) है |
4. भारत-ओमान संयुक्त सैन्य अभ्यास अल नजाह (Al Najah) का आयोजन कौन से स्थल पर हो रहा है?
उत्तर- भारत और ओमान (India and Oman) की सेना में अभी जल्दी में राजस्थान (Rajasthan) में अपना 13 दिन का संयुक्त सैन्य अभ्यास (Joint Military Exercise) शुरू किया है | भारत और ओमान (India and Oman) संयुक्त सैन्य अभ्यास (Joint Military Exercise) का नाम अल नजाह (Al Najah) है |
5. 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी का क्या रहा और सबसे ज्यादा बोली किसने लगाई?
उत्तर- 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी 1.5 लाख करोड़ से अधिक होकर समाप्त हो गयी है और सबसे अधिक बोली रिलायंस जियो (Reliance Jio) द्वारा लगाई गयी है |