1. किस राज्य (State) द्वारा विद्या रथ-स्कूल ऑन व्हील्स (Vidya Rath-School On Wheels) परियोजना लांच (Launch) की है?
उत्तर- असम राज्य (Assam State) द्वारा विद्या रथ-स्कूल ऑन व्हील्स (Vidya Rath-School On Wheels) परियोजना लांच की है, इस परियोजना की असम (Assam) में शुरुवात असम के मुख्यमंत्री (Chief Minister of Assam) श्री हिमन्त बिश्व शर्मा (Himanta Biswa Sharma) द्वारा किया गया है | इस परियोजना को लांच करने का उदेश्य आर्थिक रूप से कमजोर बच्चो को शिक्षित करना है, इसमें बच्चो को 10 महीने तक पहले प्रारंभिक शिक्षा (Primary Education) प्रदान की जाएँगी, 10 महीने बाद बच्चे को सामान्य प्रणाली में जोड़ लिया जायेंगा | इस परियोजना में सरकार की तरफ से बच्चों को फ्री यूनिफार्म, फ्री किताबे और बैग, और दोपहर का भोजन भी दिया जायेंगा |
2. कितन शहरों ने अगस्त 2022 तक अपने आप को ‘सफाई मित्र सुरक्षित शहर’ घोषित किया है?
उत्तर- आवास और शहरी विकास मंत्रालय (Ministry of Housing and Urban Development) ने घोषणा की है, कि पुरे भारत में ऐसे 500 शहर है जिन्होंने अपने आप को ‘सफाई मित्र सुरक्षित शहर’ घोषित किया है | इन शहरों ने मंत्रालय के अनुसार स्वछता की सभी गाइडलाइन्स को फॉलो किया, उपकरण मगाये और सभी सभी सफाई कर्मचारियों के लिए सुरक्षित नौकरी की स्थिति बनाई |
3. किस सीमा तक के कृषि ऋण के लिए सरकार ने 1.5% प्रतिवर्ष की ब्याज सहायता को स्वीकार किया है?
उत्तर- प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल (Central Cabinet) द्वारा 3 लाख रुपए तक के कृषि ऋण (Agricultural Loan) पर 1.5% प्रतिवर्ष की ब्याज सहायता को स्वीकार किया है | इसका उदेश्य कृषि क्षेत्र में सभी लोगों को आसानी से ऋण मिल जाये, जिससे वो अपनी खेती को बढ़ा संके |
4. HEI के अनुसार दुनिया के सबसे अधिक आबादी वाले शहरों में किस शहर का औसत PM 2.5 स्तर सबसे अधिक है?
उत्तर- HEI के द्वारा Air Quality and Health in Cities रिपोर्ट जारी की गयी है | यह रिपोर्ट PM 2.5 और ने NO2 पर ध्यान रखकर, पूरी दुनिया के 7000 हज़ार से अधिक शहरों में वायु प्रदूषण और वैश्विक स्वास्थ्य प्रभावों का विश्लेषण प्रदान करती है | इसकी रिपोर्ट के अनुसार 2010 से 2019 तक PM 2.5 में वृद्धि करने वाले 20 शहरों में 18 शहर भारत देश में है | पूरी दुनिया के सबसे अधिक आबादी वाले शहरों में PM 2.5 का उच्चतम स्तर नई दिल्ली (New Delhi) में है |
5. राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति सम्मलेन 2022 (National Security Strategy Conference) कहाँ आयोजित हुआ था?
उत्तर- ग्रह मंत्री श्री अमित शाह द्वारा नई दिल्ली में 2 दिवस का राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति सम्मलेन 2022 (National Security Strategy Conference) का शुभारंभ किया गया है | ग्रह मंत्री द्वारा राष्ट्रीय स्वचालित फिंगरप्रिंटपहचान प्रणाली (National Automatic Fingerprint Identification System) का भी शुभारंभ किया गया , यह प्रणाली फिंगर प्रिंट डेटाबेस की सहायता से मामलो के त्वरित और आसान निपटाने में सहायता करेंगी |