1. National Logistics Policy किसके द्वारा और कब लांच की गयी है |
उत्तर- कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के जन्मदिन के अवसर पर 17 सितम्बर को प्रधानमंत्री द्वारा ही National Logistics Policy लांच की गयी |
2. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) तीन दिन के दौरे पर कहाँ जा रहे है और कब जा रहे है?
उत्तर- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) 18 सितम्बर से यानि की आज से मिस्र (Egypt) के 3 दिन के दौरे पर जायेंगे |
3. UK की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के राजकीय अंतिम संस्कार में भारत की और से कौन और कब शामिल होंगा?
उत्तर- UK की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के राजकीय अंतिम संस्कार में भारत की और से भारत की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्म कल 19 सितम्बर को शामिल होंगी |
4. पूर्व केंद्रीय मंत्री माणिकराव गावित (Former Union Minister Manikrao Gavit) का कब और कितनी वर्ष की उम्र में निधन हुआ?
उत्तर- पूर्व केंद्रीय मंत्री माणिकराव गावित (Former Union Minister Manikrao Gavit) का कल शनिवार को 17 सितम्बर को 87 वर्ष की आयु में निधन हो गया |
5. विश्व बास दिवस (World Bass Day) कब मनाया जाता है?
उत्तर- विश्व बास दिवस (World Bass Day) प्रतिवर्ष आज यानि की 18 सितम्बर को मनाया जाता है |