करंट अफेयर्स (Current Affairs) 18 अगस्त 2022 |

1. जुलाई 2022 में भारत की थोक मुद्रास्फीति (Wholesale Inflation) कितनी है?

उत्तर- भारत की थोक मुद्रास्फीति (Wholesale Inflation) जुलाई 2022 में 15.18% से घटकर 13.93% हो गयी है | सब्जियादूध और ईंधन के दाम कम होने से जुलाई के आंकड़े में कमी आयी है | खनिज तेलखाद्य पदार्थ, प्राकृर्तिक गैस, कच्चे पेट्रोलियम, बिजली, रसायन, खाद्य उत्पाद आदि के कारण कीमतों में वृद्धि हुई है | 

2. किस केंद्र शासित प्रदेश/राज्य ने ड्रोन सेवा की पहली उड़ान ‘मेडिसन फ्रॉम द स्काई’ शुरू की?

उत्तर- अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) ने ड्रोन सेवा ‘मेडिसन फ्रॉम द स्काई’ की पहली उड़ान सेप्पा से च्यांग ताजो तक सफलतापूर्वक लांच की | अरुणाचल प्रदेश सरकार  (Arunachal Pradesh Government) ने विश्व आर्थिक मंच (World Economic Forum) की सहायता से स्वास्थ्य, कृषि और आपदा प्रबंधन ने ड्रोन के उपयोग के लिए एक पायलट परियोजना शुरू की है | 

3. किस संस्थान द्वारा स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने के लिए राज्य और केंद्र शासित प्रदेशो को प्रदर्शन-आधारित फंड आवंटन की घोषणा की है?

उत्तर- राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्रधिकरण (National Health Authority) ने स्वास्थ्य पेशेवरों और स्वास्थ्य सुविधाओं की रजिस्ट्रियां को मजबूत करने के लिए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशो को प्रदर्शन आधारित फंड आवंटन की घोषणा की है | यह प्रदर्शन आधारित फंड आवंटन आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के संरचित कार्यान्वयन में मदद करेंगा | 

4. पहले 2 वर्षों में बच्चो के विकास पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कौन-सा राष्ट्रीय अभियान शुरू किया गया?

उत्तर- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय Union Health Ministry द्वारा पहले 2 वर्षों बच्चो के विकास पर ध्यान केंद्रित करते हुए ‘पालन 1000’ नाम का एक राष्ट्रीय अभियान शुरू किया गया और पेरेंटिंग एप्लीकेशन लांच किया | इस एप्लीकेशन को Early Childhood Development Conclave में लांच किया गया है | यह बच्चो की देखभाल और उनका विकास करने में उनकी सहायता करेगा और बच्चो के माता-पिता की सभी परेशानी को हल करेंगा | 

5. अभी जल्दी में लांच किया गया ‘मंथन’ प्लेटफॉर्म किस क्षेत्र से सम्बंधित है?

उत्तर- भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार (Principal Scientific Adviser) के कार्यालय ने ‘मंथन’ मंच के शुरुवात की घोषणा की | इस मंच की शुरुवात करने का उद्देश्य उद्योग और वैज्ञानिक अनुसंधान व विकास पारिस्थितिकी तंत्र के बीच सहयोग को बढ़ाना है | इसका उद्देश्य है, कि भारत में प्रोधोगिकी आधारित सामजिक प्रभाव नवाचारों और समाधानो को लागु करना है | 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *