करंट अफेयर्स (Current Affairs) 18 अगस्त 2022 |

1. गरीब परिवार के बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा प्रदान करने के लिए Vidya Rath-School on Wheels Project किस सरकार द्वारा शुरू किया गया है?

उत्तर- गरीब परिवार के बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा (Primary Education) प्रदान करने के लिए Vidya Rath-School on Wheels Project असम सरकार (Assam Government) द्वारा शुरू किया गया है | 

2. भारत-थाईलैंड संयुक्त आयोग (India-Thailand Joint Commission) की 9वी बैठक कहाँ आयोजित हुई है?

उत्तर- भारत-थाईलैंड संयुक्त आयोग (India-Thailand Joint Commission) की 9वी बैठक बैंकॉक (Bangkok) में आयोजित हुई | 

3. कैबिनेट ने 3 लाख रुपये तक के लघु अवधि के कृषि ऋण (Agricultural Credit) पर कितने % की दर से ब्याज सहायता को मंजूरी दी है?

उत्तर-  कैबिनेट ने 3 लाख रुपये तक के लघु अवधि के कृषि ऋण (Agricultural Credit) पर 1.5% की दर से ब्याज सहायता को मंजूरी दी है | 

4. एशिया के सबसे पुराने फुटबॉल टूर्नामेंट डुरंड कप (Durand Cup) का 131 वां संस्करण कहा आयोजित होंगा | 

उत्तर- एशिया के सबसे पुराने फुटबॉल टूर्नामेंट डुरंड कप (Durand Cup) का 131 वां संस्करण कोलकाता (Kolkata) में आयोजित होंगा | 

5. हॉलीवुड निर्देशक (Hollywood Director) वोल्फगैंग पीटर्सन (Wolfgang Petersen) का कब, कहाँ और कितनी वर्ष की उम्र में निधन हुआ?

उत्तर-हॉलीवुड निर्देशक (Hollywood Director) वोल्फगैंग पीटर्सन (Wolfgang Petersen) का 12 अगस्त 2022 को लॉस एंजिल्स (Los Angeles) में निधन हुआ | 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *