करंट अफेयर्स (Current Affairs) 17 सितम्बर 2022 | 

1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने किससे मुलाकात की और किस मुद्दे पर बातचीत की | 

उत्तर- भारत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने रूस के राष्ट्रपति (President of Russia) से व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) से मुलाकात की और दोनों नेताओं ने विश्व से जुड़े कई मुद्दों पर बातचीत भी की | 

2. नियुक्ति विभाग (Recruitment Department) द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के सलाहकार (Advisor) के रूप में किसे नियुक्त किया गया | 

उत्तर- नियुक्ति विभाग (Recruitment Department) द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के सलाहकार (Advisor) के रूप में अवनीश अवस्थी को नियुक्त किया है, यह फरवरी 2023 तक के लिए नियुक्त किये गए है | 

3. Tata Motors ने Harrier SUV के कितने नए वैरियंट लांच किये है?

उत्तर- Tata Motors ने Harrier SUV के 2 नए वैरियंट कल लांच किये है | पहला XMAS और दूसरा XMS | 

4. विश्व रोगी सुरक्षा दिवस (World Patient Safety Day) कब मनाया जाता है?

उत्तर- विश्व रोगी सुरक्षा दिवस (World Patient Safety Day) प्रतिवर्ष 17 सितम्बर को मनाया जाता है | 

5. नामीबिया (दक्षिण अफ्रीका) (Namibia (South Africa)) से भारत (India) कितने चीते लाये जा रहे है और उन्हें कहाँ और कब छोड़ेंगे?

उत्तर- नामीबिया (दक्षिण अफ्रीका) (Namibia (South Africa)) से भारत (India) 8 चीते एक विशेष विमान द्वारा लाये जा रहे है, इन्हे आज 17 सितम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के जन्मदिवस (Birthday) के उपलक्ष्य में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के Kuno Wildlife Sanctuary में छोड़े जायेंगे | 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *