1. किस फार्मा कंपनी ने अपने Intranasal Covid Vaccine Candidate के लिए अपने परिक्षण को पूरा कर लिया है?
उत्तर- हैदराबाद बेस्ड भारत बायोटेक ने दवा नियामक को अपने Intranasal Covid Vaccine Candidate BBV154 के तीसरे चरण नैदानिक परीक्षणों से डेटा प्रस्तुत किया है | इसने प्राथमिक 2 खुराक वाले टीके और एक विषम बूस्टर शॉट दोनों के रूप में अनुमोदन माँगा है |
2. कौन सा भारतीय केंद्र शासित प्रदेश/राज्य द्वारा ‘मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना’ को लागू किया गया है?
उत्तर- राजस्थान राज्य सरकार द्वारा 2021-22 में ‘मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना’ को लागु किया गया है | इस योजना के अंतर्गत छात्रों को प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों में निशुल्क कोचिंग (Free Coaching) दी जाएँगी | इस योजना के लिए चालू वित वर्ष में राज्य सरकार (State Government) ने 17.15 करोड़ रुपये आवंटित किये है और इस योजना की सीटों की संख्या में बढ़ोतरी करके 15,000 कर दी गयी है | इस योजना में SC, ST, OBC, EBC और अलपसंख्यक और खासकर इस योजना में विकलांग छात्रों को शामिल किया गया है |
3. India International Seafood Show (IISS) का आयोजन स्थल कहा चुना गया है?
उत्तर- India International Seafood Show (IISS) के 23 वे संस्करण का आयोजन फरवरी 2023 में कोलकाता (Kolkata) में होंगा | इस सीफ़ूड शो (Seafood Show ) का आयोजन समुद्री उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (Marine Products Export Development Authority) द्वारासीफूड एक्सपोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया (Seafood Exports Association of India) के सहयोग से किया जायेंगा |
4. चेहरे की पहचान तकनीक पर आधारित केंद्र की यात्री प्रसंस्करण प्रणाली का नाम क्या है?
उत्तर- दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (Delhi International Airport Limited) के केंद्र की डिजी यात्रा (Center’s Digi Yatra) की पहल की शुरुवात की है | इसने Android Platform के लिए अपने App के Beta Version को भी रोल आउट किया है | डिजी यात्रा (Digi Yatra) चेहरे की पहचान तकनीक पर आधारित यात्री प्रसंस्करण प्रणाली (Passenger Processing System) है | इस तकनीक में, सभी चेकपॉइंट (Checkpoint) चेहरे की पहचान तकनीक के आधार पर यात्रियों की प्रविष्टियों (Passengers’ Entries) को स्वचालित रूप से संसाधित करेंगे |
5. कोविड के ओमिक्रोन संस्करण के लिए एक वैक्सीन को मंजूरी देने वाला पहला देश कौन-सा था?
उत्तर- UK (United Kingdom) ने ओमिक्रोन संस्करण (Omicron Version) के इलाज के लिए कोविड-19 वैक्सीन को अधिकृत करने वाला पहला देश बन गया है यह टीका 18 वर्ष तथा उससे अधिक उम्र के लोगो के लिए है |