करंट अफेयर्स (Current Affairs) 16 सितम्बर 2022 | 

1. कक्षा 1 से 5 तक के छात्रों के लिए रामकृष्ण मिशन के जागृति कार्यक्रम की शुरुवात किसके द्वारा की गयी है?

उत्तर- केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Union Minister Dharmendra Pradhan) द्वारा कक्षा 1 से 5 तक के छात्रों के लिए रामकृष्ण मिशन के जागृति कार्यक्रम की शुरुवात की गयी है | 

2. झारखण्ड सरकार (Jharkhand Government) द्वारा SC, ST अन्य के लिए सरकारी नौकरी (Government Job) में आरक्षण (Reservation) बढाकर कितने % कर दिया है?

उत्तर- झारखण्ड सरकार (Jharkhand Government) द्वारा SC, ST अन्य के लिए सरकारी नौकरी (Government Job) में आरक्षण (Reservation) बढाकर 77% कर दिया है | 

3. अंतराष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस (International Democracy Day) कब मनाया गया?

उत्तर- अंतराष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस (International Democracy Day) 15 सितम्बर को मनाया गया | 

4. बेलग्रेड (Belgrade) में विश्व कुश्ती चैंपियनशिप (World Wrestling Championship) में महिलाओं की 53 किग्रा में किसने कांस्य पदक (Bronze Medal) हासिल किया है?

उत्तर- बेलग्रेड (Belgrade) में विश्व कुश्ती चैंपियनशिप (World Wrestling Championship) में महिलाओं की 53 किग्रा में विनेश फोगट ने कांस्य पदक (Bronze Medal) हासिल किया है | 

5. Society of Indian Automobile Manufacturers, SIAM ने VE Commercial Vehicles के विनोद अग्रवाल को कौन-सा पद दिया है?

उत्तर- Society of Indian Automobile Manufacturers, SIAM ने VE Commercial Vehicles के विनोद अग्रवाल को अध्यक्ष के पद के लिए चुना है | 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *