करंट अफेयर्स (Current Affairs) 15 अगस्त 2022 |

1. भारत में विभाजन विभीषिका स्मरण दिवस (Partition Horror Remembrance Day) कब मनाया गया?

उत्तर- भारत में विभाजन विभीषिका स्मरण दिवस (Partition Horror Remembrance Day) 14 अगस्त को मनाया गया | 

2. मिस्र (Egypt) के काहिरा (Cairo) में कॉप्टिक चर्च (Coptic Church) में कौन-सा हादसा हुआ है और उस हादसे में कितने लोग मारे गए?

उत्तर- मिस्र (Egypt) के काहिरा (Cairo) में कॉप्टिक चर्च (Coptic Church) में बिजली की वजह से लगी आग और हादसे में 41 लोगों की मौत हो गयी | 

3. शेयरधारकों (Shareholders) ने NSE के MD, CEO के रूप में किसकी नियुक्ति पर मंजूरी दी गयी है?

उत्तर- शेयरधारकों (Shareholders) ने NSE के MDCEO के रूप में आशीष कुमार चौहान की नियुक्ति पर मंजूर दी गयी है | 

4. दिग्गज शेयर बाजार निवेशक राकेश झुनझुनवाला की मृत्यु कहाँ और कितनी वर्ष की उम्र में हुई?

उत्तर- दिग्गज शेयर बाजार निवेशक राकेश झुनझुनवाला की मृत्यु मुंबई में 62 वर्ष की उम्र में हुआ | 

5. BSF और पाकिस्तान रेंजर्स ने 14 अगस्त को पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस पर किया किया?

उत्तर- BSF और पाकिस्तान रेंजर्स ने 14 अगस्त को पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस पर अटारी-बाघा सीमा पर मिठाईयां बाटी | 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *