1. भारत ने रामसर स्थलों की सूची में कितनी आद्रभूमियों को जोड़ा है, और अब कुल कितनी संख्या तक पहुंच गया है?
उत्तर- भारत ने रामसर स्थलों की सूची में 11 आद्रभूमियों को जोड़ा है, और अब इसकी संख्या कुल 75 तक पहुंच गयी है | इसमें तमिलनाडु से 4, ओड़िशा से 3, जम्मू और कश्मीर से 2, मध्य प्रदेश से 1 और महाराष्ट्र से 1 आद्रभूमि को जोड़ा गया है |
2. विश्व अंगदान दिवस (World Organ Donation Day) कब मनाया गया?
उत्तर- विश्व अंगदान दिवस (World Organ Donation Day) 13 अगस्त को मनाया गया |
3. दुनिया के सबसे ऊँचे चिनाब रेलवे ब्रिज (Chenab Railway Bridge) के किस भाग का उद्गाटन किया गया, और ये कहाँ पर है?
उत्तर- जम्मू कश्मीर में दुनिया के सबसे ऊँचे चिनाब रेलवे ब्रिज (Chenab Railway Bridge) के गोल्डन जॉइंट (Golden Joint) भाग का उद्गाटन किया गया |
4. WHO ने सर्कुलेशन में मंकीपॉक्स वायरस (Monkeypox Virus) के वेरिएंट के नए नाम क्या रखे गए है?
उत्तर- WHO ने सर्कुलेशन में मंकीपॉक्स वायरस (Monkeypox Virus) के वेरिएंट के नए नाम क्लैड 1 और क्लैड 2 की घोषणा की है |
5. श्रीलंका ने कब तक हंबनटोटा बंदरगाह (Hambanthota Harbour) पर चीनी शोध जहाज (Chinese Research Ship) को डाक करने की अनुमति दी है?
उत्तर- श्रीलंका ने 16 अगस्त से 22 अगस्त तक हंबनटोटा बंदरगाह (Hambanthota Harbour) पर चीनी शोध जहाज (Chinese Research Ship) को डाक करने की अनुमति दी है |