करंट अफेयर्स (Current Affairs) 13 सितम्बर 2022 |

1. दक्षिण सहयोग के लिए अंतराष्ट्रीय दिवस कब मनाया गया?

उत्तर- दक्षिण सहयोग के लिए अंतराष्ट्रीय दिवस 12 सितम्बर को मनाया जायेंगा | 

2. स्पेनिश लेखक जेवियर मारियास का कहाँ और कितनी वर्ष की उम्र में निधन हुआ?

उत्तर- स्पेनिश लेखक जेवियर मारियस का 11 सितम्बर को मेड्रिड में 70 वर्ष की आयु में निधन हो गया | 

3. सरकारी स्वास्थ्य व्यय 2017-18 में सकल घेरलू उत्पाद कितने % से गिरकर 2018-19 में कितने % रह गया?

उत्तर- सरकारी स्वास्थ्य व्यय 2017-18 में सकल घरेलु उत्पाद (Gross Domestic Product) 1.35% से गिरकर 2018-19 में 1.28% रह गया है | 

4. मद्रास IBM Quantum Computing Network में सम्मलित होने वाला पहला भारतीय संस्थान कौन-सा है? 

उत्तर- मद्रास IBM Quantum Computing Network में सम्मलित होने वाला पहला भारतीय संस्थान IIT है | 

5. खुदरा महंगाई अगस्त में बढ़कर कितने प्रतिशत हो गयी?

उत्तर- खुदरा महंगाई अगस्त में बढ़कर 7% हो गयी | 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *