करंट अफेयर्स (Current Affairs) 13 अगस्त 2022 | 

1. शहरों, कस्बों और नगरपालिका क्षेत्रों को भीख मुक्त (Begging Free) बनाने के लिए कौन-सी पहल शुरू की गयी है?

उत्तर- शहरों, कस्बों और नगरपालिका क्षेत्रों को भीख मुक्त (Begging Free) बनाने के लिए Smile नाम की पहल की शुरुवात की गयी है | 

2. भारत और ओमान सेना (India and Oman Army) का अभ्यास ‘अल नजाह’ कहाँ पर सम्पन हुआ है?

उत्तर- भारत और ओमान सेना (India and Oman Army) का अभ्यास ‘अल नजाह’ बीकानेर (Bikaner) में संपन्न हुआ है | 

3. विश्व हाथी दिवस (World Elephant Day) कब मनाया गया?

उत्तर- विश्व हाथी दिवस (World Elephant Day) 12 अगस्त को मनाया गया | 

4. 5 अगस्त को सप्ताह की सम्पति पर भारत का विदेशी मुद्रा भंडार (India’s Forex Reserves) कितने से घटकर कितना हो गया?

उत्तर- 5 अगस्त को सप्ताह की सम्पति पर भारत का विदेशी मुद्रा भंडार (India’s Forex Reserves) 897 मिलियन डॉलर से घटकर सिर्फ 572. 978 बिलियन डॉलर रह गया | 

5. ग्रामीण सहकारी बैंको (Rural Co-Operative Banks) का राष्ट्रीय सम्मेलन (National Convention) किसके द्वारा आयोजित किया जा रहा है?

उत्तर- ग्रामीण सहकारी बैंको (Rural Co-Operative Banks) का राष्ट्रीय सम्मेलन (National Convention) नई दिल्ली में सहकारिता मंत्रालय और राज्य सहकारी बैंको के राष्ट्रीय संघ द्वारा आयोजित किया जा रहा है | 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *