1. ट्रांस-हिमालयी मल्टी-डायमेंशनल कनेक्टिविटी नेटवर्क से कौन-कौन से देश से जुड़े हुए है?
उत्तर- चीन ट्रांस-हिमालयी मल्टी-डायमेंशनल कनेक्टिविटी नेटवर्क के अंतर्गत नेपाल के साथ सीमा-पार रेलवे के लिए एक व्यवहार्यता अध्यन (Feasibility Study) के वित्तपोषण के लिए सहमत हो गया है | यह Belt and Road Initiative-BRI का एक हिस्सा है |
2. भारत में कौन-सी संस्था डिजिटल उधार गतिविधियों को नियंत्रित करती है?
उत्तर- भारतीय रिज़र्व बैंक (Reserve Bank of India, RBI) ने डिजिटल उधार गतिविधियों के लिए नियामक ढांचे को मजबूत करने के लिए दिशानिर्देश जारी किये है | RBI द्वारा यह भी निर्दिष्ट किया गया है, कि उधार देने का व्यवसाय केवल केंद्रीय बैंक (Central Bank) द्वारा विनियमित संस्थाओं (Regulated Entities ) या कानून के तहत अनुमत संस्थाओं द्वारा ही किया जा सकता है | इसे डिजिटल उधार विधियों के माध्यम से क्रेडिट डिलीवरी से जुडी हुई चिंता को कम करने के लिए किया जा रहा है |
3. जल्दी ही में ख़बरों में रहा निपम (NIPAM) किस क्षेत्र से जुड़ा हुआ है?
उत्तर- राष्ट्रीय बौद्धिक सम्पदा जागरूकता मिशन (National Intellectual Property Awareness Mission, NIPAM) बौद्धिक संपदा जागरूकता फैलाने और बुनियादी प्रशिक्षण प्रदान करने का एक कार्यक्रम है | इस कार्यक्रम ने 15 अगस्त 2022 से पहले ही 10 लाख छात्रों को प्रशिक्षण देने के अपने लक्ष्य को 31 जुलाई 2022 को ही पूरा कर लिया था |
4. इस संस्थान ने Virtual Space Tech Park ‘Spark’ लांच किया है?
उत्तर- भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने अभी जल्दी में आज़ादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में एक Virtual Space Tech Park ‘Spark’ लांच किया है | इसे ISRO के अध्यक्ष (President) S. Somanath द्वारा लांच किया गया है |
5. अटल पेंशन योजना के नियमो में अभी जल्दी में किये गए परिवर्तनों के अनुसार लाभार्थियों की कौन-सी श्रेणी को बाहर रखा गया है?
उत्तर- सरकार द्वारा अभी जल्दी में अटल पेंशन योजना के नियमो में कुछ बदलाव किये है, इन नए नियमो को 1 अक्टूबर 2022 से लागु किया जायेंगा | वित मंत्रालय (Finance Ministry) की अधिसूचना के अनुसार जो व्यक्ति आयकरदाता (Income Tax Payer) है या कभी रहा है, वह इस योजना के लिए पात्र नहीं होंगा |