करंट अफेयर्स (Current Affairs) 12 अगस्त 2022 | 

1. किस भारतीय राज्य द्वारा बुनकरों (Weavers) को लाभान्वित करने के लिए ‘नेथन्ना बीमा (Nethanna Insurance)’ योजना की शुरुवात की गयी है?

उत्तर- तेलंगाना के मुख्यमंत्री (Chief Minister of Telangana) के. चंद्र्शेखर राव (K. Chandrashekar Rao) द्वारा राष्ट्रीय हथकरघा दिवस (National Handloom Day) के उपलक्ष्य में बुनकरों (Weavers) के लिए नेथन्ना बीमा (Nethanna Insurance)‘ योजना की शुरुवात की गयी है | इस योजना के पात्र लाभार्थियों की अगर दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु हो जाती है, तो इस मामले में बुनकरों के परिवार (Weavers’ Familyको 5 लाख रुपये का बीमा कवर प्रदान करके आर्थिक सहायता दी जाएँगी | तेलंगाना सरकार (Telangana Governmentने इस योजना के लिए LIC के साथ साझीदारी की है | 

2.ONDCने संस्थानों के कार्यो के समन्वय के लिए किस नियामक निकाय के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये है?

उत्तर- Open Network for Digital Commerce (ONDC) ने सम्बंधित संस्थानों के कार्यों के समन्वय के लिए SIDBI के साथ एक समझौते ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये है | इस साझेदारी में MSMEs को ONDC प्रोटोकॉल पर ONDC मास्टर क्लास सत्र और MSMEs के लिए न्यूनतम व्यव्हार उत्पाद के बारे में शिक्षित करने के लिए सत्र आयोजित किये जायेंगे | 

3. केंद्रीय मंत्रिमंडल (Central Cabinet) (अगस्त 2022 में) ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) को कब तक जारी रखने की मंजूरी दी गयी है?

उत्तर- केंद्रीय मंत्रिमंडल (Central Cabinet) द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) को दिसंबर 2024 तक जारी रखने के लिए मंजूरी दी गयी है | सभी लोगो के लिए आवास मिशन की शुरुवात जून 2015 में की गयी थी | इस योजना के लिए मूल समय सीमा मार्च 2022 थी | इस योजना का उद्देश्य सभी पात्र लाभार्थियों को पक्के घर उपलब्ध करना है | 

4. किस भारतीय राजनेता (Indian Politician) को फ्रांस (France) के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार (Highest Civilian Award) शेवलियर डे या लीजियन डे होनर (Chevalier Day or Legion Day Honor) से सम्मानित किया गया है? 

उत्तर- कांग्रेस पार्टी (Congress Party) के वरिष्ठ नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor) को फ्रांस के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार (Highest Civilian Award) शेवलियर डे या लीजियन डे होनर (Chevalier Day or Legion Day Honor) से सम्मानित किया जायेंगा | फ्रांसीसी सरकार (French Government) द्वारा शशि थरूर (Shashi Tharoor) को उनके लेखन और उनके भाषण के लिए सम्मानित किया जा रहा है | इस पुरस्कार को नेशनल आर्डर ऑफ़ द लीजन ऑफ़ ऑनर (National Order of the Legion of Honor) भी कहाँ जाता है | 

5. इस्से मियाके (Issey Miyake) जिनका हाल ही में निधन हुआ है, वो किस क्षेत्र से जुड़े हुए थे?

उत्तर- इस्से मियाके (Issey Miyake) जिनका हाल ही में निधन हुआ है, वो डिज़ाइन के क्षेत्र से जुड़े हुए थे | वो जापानी डिज़ाइनर थे, उनकी अभी जल्दी में 84 वर्ष की आयु में निधन हो गया | वो अपने नए प्रोधोगिकी-संचालित कपड़ों के डिज़ाइन और प्रदर्शनियों के लिए जाने जाते है | यह बिना झुर्रियों के कपड़ों की अपनी आकर्षक शैली के लिए जाने जाते है | इनका प्रमुख उत्पाद Apple Inc के संस्थापक स्टीव जॉब्स (Steve Jobs) के लिए एक काला टर्टलनेक था | 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *