1. अभी जल्दी में ख़बरों में प्रसिद्ध मनीषा कल्याण (Manisha Kalyan) किस खेल से सम्बंधित है?
उत्तर- हाल ही में ख़बरों में चर्चा में रहीं मनीषा कल्याण (Manisha Kalyan) फुटबॉल (Football) खेल से सम्बंधित है | मनीषा कल्याण को AIFF (All India Football Federation) महिला श्रेणी में Footballer of The Year चुना गया है | मनीषा कल्याण ने पिछले सीज़न में Female Emerging Footballer of The Year का ख़िताब जीता था |
2. 44 वे शतरंज ओलंपियाड (44th Chess Olympiad) के ओपन सेक्शन (Open Section) में किस देश ने स्वर्ण पदक (Gold Medal) हासिल किया?
उत्तर- अंतराष्ट्रीय शतरंज महासंघ FIDE ने कहाँ है, कि चेन्नई (Chennai) 44 वे शतरंज ओलंपियाड (44th Chess Olympiad) के ओपन सेक्शन (Open Section) में उज़्बेकिस्तान (Uzbekistan) की टीम ने स्वर्ण पदक (Gold Medal) हासिल किया और अर्मेनिया और भारत (Armenia and India) देश की टीम ने रजत और कांस्य पदक (Silver and Bronze Medals) हासिल किया |
3. ONDC- Open Network for Digital Commerce में सम्मलित होने वाली पहली वैश्विक बिग टेक कंपनी (Global Big Tech Company) कौन-सी है?
उत्तर- माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) कंपनी ऐसी पहली वैश्विक बिग टेक कंपनी (Global Big Tech Company) है, जो ONDC- Open Network for Digital Commerce में शामिल होने जा रही है | ONDC डिजिटल कॉमर्स (Digital Commerce) के लिए अपनी तरह का पहला ओपन नेटवर्क को विकसित करने के लिए भारत सरकार (Indian Government) की तरफ से पहल है | माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) द्वारा जल्दी ही भारतीय बाजार (Indian Market) में अपने एप्लीकेशन (Application) के जरिये Social E-Commerce को पेश करने की योजना बनाई गयी है |
4. किस कंपनी द्वारा ‘दूसरी पीढ़ी 2G का इथेनॉल प्लांट’ को विकसित किया गया है, जिसका अभी जल्दी में उद्घाटन हुआ है?
उत्तर- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने पानीपत (Panipat), हरियाणा (Hariyana) में दूसरी पीढ़ी (2G) के इथेनॉल प्लांट को समर्पित किया है | देश में जैव ईंधन (Biofuel) के उत्पादन और उपयोग को बढ़ावा देने के लिए इस प्लांट की स्थापना की गयी है | इस इथेनॉल सयंत्र को IOCL- Indian Oil Corporation द्वारा 900 करोड़ रुपये से अधिक की लगत लगाकर विकसित किया जा रहा है | इस सयंत्र से प्रतिवर्ष लगभग 2 लाख टन चावल के भूसे का उपयोग करके 3 करोड़ लीटर इथेनॉल उत्पन करने की संभावना है |
5. विश्व जैव ईंधन (Bio-Fuel) दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर- जैव ईंधन (Bio-Fuel) के महत्व को लोगो को समझाने के लिए प्रतिवर्ष 10 अगस्त को विश्व जैव ईंधन दिवस (World Bio-Fuel Day) मनाया जाता है | जैव ईंधन (Bio-Fuel) पशु अपशिष्ट, शैवाल, ओधोगिक और कृषि अपशिष्ट से उत्पन्न होते है |